तपाेवन में वृक्ष कटाई की कविताओं से आलाेचना

02 Dec 2025 21:09:12
 

tapovan 
 
आने वाले कुंभ मेले के लिए बड़े पैमाने पर पेड़ाें की कटाई हाेनेवाली है. उसका विराेध करने के लिए नासिक में पेड़ बचाने वाली कविताओं का एक खास सम्मेलन आयाेजित किया गया. इस में 50 से ज़्यादा कवियाें ने असरदार कविताओं के ज़रिए अपना विराेध जताया.कुंभ मेले के लिए तपाेवन में बड़े पैमाने पर पेड़ काटे जाने वाले हैं. नासिक में एनवायरनमेंटलिस्ट, साेशल ऑर्गनाइज़ेशन और लिटरेचर से जुड़े लाेग इसका विराेध करने के लिए सड़काें पर उतर आए हैं. तपाेवन में इन पेड़ाें की आवाज़ बनने के लिए वृक्षप्रेमी एक साथ आए हैं. यहां ‘साहित्य कणा’ फाउंडेशन ने तपाेवन में पेड़ बचाने वाले कविता काॅन्फ्रेंस का आयाेजन किया. इसमें 50 से ज़्यादा कवियाें ने हिस्सा लिया और कविता के ज़रिए पेड़ाें की कटाई के प्रस्ताव का विराेध किया.
 
स्नेहल देव ने अपने प्रेसिडेंशियल भाषण में इस बात पर ज़ाेर दिया कि हम पेड़ाें का ध्यान रखेंगे, पर्यावरण काे खुशहाल बनाएंगे..
और बताया कि नासिक के लिटरेचर से जुड़े लाेग पेड़ बचाने की पहल का समर्थन करते हैं. अध्यक्ष संजय गाेराडे ने प्रशासन की निंदा करते हुए कहा कि प्रस्तावित वृक्ष कटाई से नागरिकाें की भावनाओं काे ठेस पहुंची है. इस संबंध में 50 कविताओं का ज्ञापन जिला प्रशासन काे दिया जाएगा.कवि राजेंद्र उगले ने अपनी कविता के माध्यम से वृक्षाें के दुख काे व्यक्त किया. किसी भी हालत में वृक्ष गिराने नहीं देंगे यही भावना सारी कविताओं में झलकी. संजय आहेर, जागृति पाठक- रणभाेर, शिवराज शिरसाठ, कविता कासार आदि कवि-कवियत्रियाें ने अपनी कविताएं प्रस्तुत कीं.
Powered By Sangraha 9.0