आज नगर परिषद और नगर पंचायताें के लिए चुनाव

02 Dec 2025 21:26:40
 
 

vote 
 
महाराष्ट्र में 2 दिसंबर काे हाेने वाले स्थानीय निकाय चुनाव काे लेकर सियासी गहमागहमी तेज हाे गई है. मंगलवार (2 दिसंबर) काे सुबह 7 बजे से वाेटिंग शुरू हाेगी. मतदान केंद्राें पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं इससे पहले पिछले कुछ दिनाें से चल रहे नगर परिषदाें और नगर पंचायताें के चुनाव प्रचार का शाेर आज (01 दिसंबर) रात 10.00 बजे थम गया. वहीं, महाराष्ट्र के 22 नगर परिषदाें में चुनाव टल गए हैं. मराठवाड़ा के 8 जिलाें की 17 नगर पालिकाओं के 38 वार्डाें के चुनाव टाल दिए गए. जिन जगहाें पर चुनाव टाले गए हैं, वहां नए सिरे से चुनाव काे लेकर कार्यक्रम की घाेषणा भी कर दी गई है. अब 20 दिसंबर काे इन जगहाें पर वाेटिंग हाेगी जबकि 21 दिसंबर काे मतगणना हाेगी.
 
बाकी जगहाें पर 2 दिसंबर काे ही चुनाव हाेंगे और तीन दिसंबर काे वाेटाें की गिनती हाेगी.चुनाव आयाेग ने 246 नगर परिषद और 42 नगर पंचायताें के लिए चुनाव की घाेषणा की थी. महाराष्ट्र में 2 दिसंबर काे हाेने वाले निकाय चुनावाें काे प्रदेश में राजनीतिक माहाैल के एक अहम संकेतक के ताैर पर देखा जा रहा है. चुनाव में उतरी सभी पार्टियाें के नेता और कार्यकर्ताओं ने पूरा दम लगा दिया है.नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावाें में कई ऐसी पार्टियां एक-दूसरे के साथ दिख रही हैं, जिन्हें पिछले कुछ सालाें में कट्टर विराेधी के ताैर पर देखा गया. नवंबर 2024 के विधानसभा चुनावाें में बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति ने 288 में से 235 सीटें जीतकर भारी जीत हासिल की थी.
Powered By Sangraha 9.0