मां के डांटने पर छात्र ने कुएं में कूदकर जान दी

02 Dec 2025 21:17:43
 
 

well 
 
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां बजरंग नगर में रविवार सुबह मां की डांट से खफा हाेकर कक्षा नाै के छात्र सार्थक वानखेड़े ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. 24 घंटे बाद साेमवार (1 दिसम्बर) काे राज्य आपदा माेचन बल (SDRF) टीम ने छात्र के शव काे रेसक्यु किया.छात्र की माैत से परिजनाें में काेहराम मच गया है.उधर पुलिस ने छात्र के शव काे पाेस्टमार्टम काे भेज जांच शुरू कर दी है. कुएं में अत्यधिक पानी और कीचड़ हाेने की वजह से इतना टाइम लग गया और छात्र की जान चली गयी.छिंदवाड़ा के बजरंग नगर में मां की डांट से आहत 16 वर्षीय छात्रसार्थक वानखेड़े ने घर के पास स्थित एक गहरे कुएं में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया. यह हृदय विदारक घटना रविवार सुबह लगभग 9 बजे हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राज्य आपदा माेचन बल की टीम माैके पर पहुंची और तुरंत बचाव अभियान शुरू किया.
 
देर रात तक SDRF की टीम काे लगातार 11 घंटे से अधिक समय तक रेस्क्यू चलाने के बावजूद छात्र का पता नहीं चल पाया था. कुएं में अत्यधिक पानी और मलबा हाेने के कारण शव काे खाेजने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.SDRF के प्लाटून कमांडर गणेश धुर्वे ने बताया कि टीम ने पूरा प्रयास किया कि बच्चा सही सलामत कुएं से निकल आए. लेकिन कीचड़ और पानी की अधिकता से बचाव कार्य में दिक्कत आई.आज सुबह शव निकाल लिया गया.बच्चे की माैत से उसकी मां का बुरा हाल है, जानकारी के मुताबिक बच्चे के पिता नहीं है और वाे ही अपना मां का इकलाैता सहारा था. वहीं इस घटना ने क्षेत्र में खुले कुएं हाेने स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जबकि कहीं भी अब खुले कुएं नहीं रहने का आदेश ह
Powered By Sangraha 9.0