पूना कॉलेज में ‌‘अल्पसंख्यक अधिकार दिवस'पर कार्यक्रम संपन्न

20 Dec 2025 14:56:00
 
bfbf

पुणे, 19 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

वैकुंठ मेहता राष्ट्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान (वैम्निकॉम), में संकाय सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए 12 दिसंबर को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में अतिथि वक्ता के रूप में पाषाण स्थित भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान के हिंदी अधिकारी हंस प्रताप सिंह उपस्थित थे. उन्होंने हिंदी वर्तनी का मानकीकरण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा कर्मचारियों को हिंदी में दैनिक कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया. संस्थान के निबंधक (प्रभारी) डॉ. एस. धर्मराज ने अतिथि वक्ता हंस प्रताप सिंह का स्वागत किया. कार्यशाला का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. शुभ कान्त महन्ति द्वारा किया गया. उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपने दैनिक कार्य हिंदी में करने का आह्वान किया. इस कार्यशाला में संस्थान के प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, अनुसंधान अधिकारी तथा कर्मचारी ने सक्रिय रूप से भाग लिया. कार्यशाला का उद्देश्य संस्थान के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित करना तथा उन्हें भाषिक सक्षमता प्रदान करना था. कार्यशाला के अंत में कनिष्ठ हिंदी अनुवादक राजश्री शिंदे ने सभी का आभार प्रकट किया.  
 
Powered By Sangraha 9.0