गुलटेकड़ी, 19 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे के मार्केट यार्ड में आमतौर पर हापुस आम की पहली पेटी रत्नागिरी से आती है. लेकिन इस साल कर्नाटक के हापूस आम ने बाजी मार ली है. गुलटेकडड़ी मार्केट यार्ड में हाल ही में कर्नाटक के टुंकूर इलाके से आम की पहली खेप पहुंची है. फल बाजार के व्यापारी रोहन उरसल की दुकान पर कर्नाटक के किसान जी. एम. शफीउल्ला के खेत से 6 पेटियों (26 दर्जन) की आवक हुई. नीलामी में 4 दर्जन की एक पेटी को 5,100 रुपये का भाव मिला. इस पेटी को सुरेश केवलाणी और बोनी रोहरा ने खरीदा. इस अवसर पर सतीश उरसल और आढ़तिया एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष युवराज काची उपस्थित थे. गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले कर्नाटक से ‘लालबाग' आम की आवक हुई थी, जिसके बाद अब हापुस की आवक भी शुरू हो गई है. पिछले साल खराब मौसम के कारण फसल को नुकसान हुआ था, लेकिन इस साल अनुकूल मौसम की वजह से आवक अच्छी रहने का अनुमान है. व्यापारियों का मानना है कि आम का सीजन जो आमतौर पर अप्रैल में शुरू होता है, वह इस साल मार्च में ही शुरू हो जाएगा. फरवरी में भी थोड़ी-बहुत आवक देखने को मिल सकती है. कर्नाटक आम के व्यापारी रोहन उरसल ने बताया कि बेहतर जलवायु और समय पर उत्पादन होने के कारण इस साल कर्नाटक हापुस की आवक जल्दी हुई है और इस बार सामान्य से अधिक आवक होने की संभावना है.