डॉ. केतन देशपांडे विशेष कार्य मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित : शिक्षा के जरिए सामाजिक बदलाव की सराहना

20 Dec 2025 14:45:11

bfbf


शिवाजीनगर, 19 दिसंबर (आ.प्र.)
फ्यूएल एज्युकेशन इंस्टीट्यूट के फाउंडर प्रेसिडेंट डॉ. केतन देशपांडे को ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एंड अवेयरनेस इंस्टीट्यूट ने विशेष कार्य मानवाधिकार पुरस्कार से सम्मानित किया है. उन्हें यह अवार्ड डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स जज महेंद्र के. महाजन, डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की सेक्रेटरी जस्टिस रेवती देशपांडे, प्रिंसिपल डॉ. सुधाकरराव जाधवर, रिटायर्ड चीफ और डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज आर. वी. जटाले, रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीशकुमार, एड. शार्दुल जाधवर और ह्यूमन राइट्स प्रोटेक्शन एंड अवेयरनेस इंस्टीट्यूट के फाउंडर प्रेसिडेंट विकास कुचेकर ने प्रदान किया. वेिश मानवाधिकार दिवस के अवसर पर, मराठा चेंबर ऑफ कॉमर्स में मानवाधिकार संरक्षण और जागरूकता संस्थान, जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण (पुणे) और जाधवर लॉ कॉलेज (पुणे) के सहयोग से जागर मानवाधिकार नामक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बताया गया कि शिक्षा के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन लाने वाले डॉ. देशपांडे ने फ्यूएल के माध्यम से करियर मार्गदर्शन, कौशल विकास और छात्रवृत्ति के माध्यम से हजारों छात्रों के लिए भविष्य के लिए एक नई दिशा बनाई है.  
 
Powered By Sangraha 9.0