पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी की शानदार जीत

20 Dec 2025 15:03:28

fbd 

स्वारगेट, 19 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

एमसीए मेन्स कॉर्पोरेट शील्ड टूर्नामेंट 2025-26 के अंतर्गत खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी ने अपनी दमदार बल्लेबाजी और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर कपिल संस टीम पर 89 रनों से शानदार जीत दर्ज की. पुणे के स्वारगेट स्थित नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 404 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम की इस बड़ी पारी में पवन शाह और सचिन ढास द्वारा खेली गई शतकीय पारियां निर्णायक साबित हुईं. सलामी बल्लेबाज हर्ष मोगवीरा (30) और पवन शाह ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की. इसके बाद पवन शाह और सचिन ढास ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 151 रनों की लंबी साझेदारी की. शाह ने 101 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 101 रन बनाए, जबकि सचिन धस ने भी 95 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के लगाकर 101 रनों की शानदार पारी खेली. मैच के अंतिम ओवरों में सिद्धार्थ म्हात्रे ने आक्रामक रुख अपनाया. उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 50 रन जोड़े, जिसकी बदौलत टीम 400 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. 405 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी कपिल संस की टीम ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने के कारण वे लक्ष्य से दूर रह गए. कपिल संस की ओर से सिद्धेश वीर (51), नीरज जोशी (50) और अनुराग कवाड़े (50) ने अर्धशतक जमाकर टीम को जीत की ओर ले जाने का प्रयास किया. हालांकि, बढ़ते रन रेट के दबाव और पुनीत बालन अकादमी के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने कपिल संस की पारी 44.5 ओवरों में 315 रनों पर सिमट गई. विशेष बात यह रही कि इस मैच के दौरान अनुराग कवाड़े ने अपने करियर के 1500 रन पूरे किए. अक्षय पवार, महेश सावंत और नवीन माने मैच में अंपायर रहे.  
 
 
खिलाड़ियों का शानदार टीम वर्क

एमसीए मेन्स कॉर्पोरेट शील्ड टूर्नामेंट में पुनीत बालन क्रिकेट अकादमी की इस धमाकेदार जीत से मुझे बेहद खुशी है. टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन टीम वर्क का प्रदर्शन किया. मुझे वेिशास है कि टीम भविष्य में भी इसी निरंतरता के साथ अलग-अलग टूर्नामेंटों में शानदार प्रदर्शन जारी रखेगी. पूरी टीम को मेरी ओर से हार्दिक बधाई.
-पुनीत बालन ऑनर, पुनीत बालन अकादमी  
 

fbd 
Powered By Sangraha 9.0