मुंबई, 19 दिसंबर (वि.प्र.)मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में गुरुवार, 18 दिसंबर को क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 191वीं बैठक का गरिमामय आयोजन किया गया. इस बैठक में सितंबर 2025 को समाप्त तिमाही के दौरान हिंदी के प्रयोगप्रसार की प्रगति की समीक्षा की गई. रेल सुरभि का ई-विमोचन और महाप्रबंधक का संदेश समारोह के दौरान महाप्रबंधक ने मुख्यालय राजभाषा विभाग की गृह पत्रिका रेल सुरभि के 44वें अंक का ई-विमोचन किया. पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर अंकित संदेश का उल्लेख करते हुए गुप्ता ने कहा, हिंदी पढ़ना, बोलना और लिखना हमारे दैनिक कार्यालयी कार्यों का हिस्सा होना चाहिए. हमें अपनी राजभाषा पर गर्व करना चाहिए और इसे केवल औपचारिक न रखकर कार्य-संस्कृति में ढालना चाहिए. मंडलों की उपलब्धि पर सराहना महाप्रबंधक ने सोलापुर और नागपुर मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी, जिन्होंने अपने उत्कृष्ट कार्यों के बल पर नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की शील्ड प्राप्त की है. उन्होंने अन्य मंडलों को भी इन उपलब्धियों से प्रेरणा लेने और गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने का सुझाव दिया. साथ ही, उन्होंने संसदीय राजभाषा समिति के आगामी निरीक्षणों की तैयारी और प्रश्नावली पर विशेष ध्यान देने के निर्दे श दिए. लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर इससे पूर्व, मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री चंद्र किशोर प्रसाद ने महाप्रबंधक का स्वागत किया और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय कर्मचारी होने के नाते राजभाषा के प्रसार में सबका शत-प्रतिशत योगदान अपेक्षित है. बैठक में सदस्य सचिव डॉ. विभावरी गोरे ने तिमाही आंकड़े प्रस्तुत किए, जहाँ हिंदी कार्यान्वयन में सुधार हेतु विभिन्न सुझावों पर चर्चा हुई. कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी दीपा मंदयान द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. बैठक में मध्य रेल के वरिष्ठ विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक और कारखानों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.