खडकी, 19 दिसंबर (आ.प्र.) क्यूएमटीआई के कारगिल ऑडिटोरियम में सक्षम साहित्य कला मंच का द्वितीय कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस आयोजन में सैनिक परिवारों के साथ-साथ पुणे शहर के अनेक कवियों और कलाकारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम की सूत्रधार जयंती खरे ने बताया कि बहुभाषिक ओपन माइक मंच कर्नल डॉ. वसंत बल्लेवार तीर की प्रेरणा से स्थापित हुआ है. कार्यक्रम में मुंबई तथा पुणे के कवि मनीषा झांब,लीला कुलकर्णी, निशा मोटघरे, विजेता, ज्योति नाईक, शैल्ली जोशी, स्नेहा सिंह, कबीर, आशा सिंह गौर, जूही गुप्ते, आरती लिखिते, भारती चव्हाण, विनय सेठी, समृद्धि भापकर, तथा सैनिक भाइयों में शिवाजी तैलंग, डेविड फर्नांडिस, अवधूत पाटिल, अंकित आचार्य ने प्रस्तुति की. विशेष प्रस्तुति तमिल भाषिक सैनिक पत्नी दिभा शाहीन के गाए हुए मधुर हिंदी गीत तथा समापन में अेिशनी, देवरे और सैनिक साथियों द्वारा गाये हुए गीतों ने देश भक्ति की समा बांध दी. शैली जोशी की गई समीक्षा उल्लेखनीय रही. संचालन दिव्या कटारे ने किया. अंत में कर्नल वसंत बल्लेवार तीर ने आभार प्रदर्शन किया. अगला कार्यक्रम 17 जनवरी 2026 को होगा.