प्रेस क्लब को हरसंभव सहयोग करेंगे : बावनकुले

20 Dec 2025 14:39:49
b fbg
पुणे, 19 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

हमें समाज के सभी वर्गों के लिए किए गए कार्यों से संतोष मिलता है. पद आते हैं और जाते हैं. अपने कार्यकाल में कितना उत्कृष्ट काम किया, यही भूमिका महत्वपूर्ण होती है. मंत्री पद हमारे लिए लक्ष्य नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण का माध्यम है, यह प्रतिपादन राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार को किया. साथ ही उन्होंने प्रेस क्लब के कार्यों के लिए पूर्ण सहयोग देने का ओशासन भी दिया. पुणे पत्रकार प्रतिष्ठान और पुणे श्रमिक पत्रकार संघ की ओर से प्रेस क्लब के लिए राज्य सरकार द्वारा भूमि स्वीकृत किए जाने पर मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का सत्कार और आभार समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. समारोह में प्रतिष्ठान के अध्यक्ष शैलेश काले, संघ के अध्यक्ष ब्रिजमोहन पाटिल, प्रतिष्ठान के कार्यवाह पांडुरंग सांडभोर, संघ के महासचिव मंगेश फल्ले, उमेश शेलके, चेतनानंद महाराज पुणेकर सहित अन्य उपस्थित थे. बावनकुले ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हुए भी हमारी भूमिका एक कार्यकर्ता की ही रहती है. मेरे जैसे कार्यकर्ता के हाथों यह सपना साकार हुआ है. इस भूखंड पर एक अच्छी इमारत के निर्माण के लिए आर्किटेक्ट से नक्शा तैयार कराया जाए. पत्रकारिता की ऊंचाई और अधिक बढ़ाने के लिए यह इमारत महत्वपूर्ण साबित होगी. इससे पत्रकारिता और अधिक समृद्ध होगी. पत्रकारों की लेखनी किस तरह तस्वीर बदल सकती है, इसका मुझे भान है. इमारत के निर्माण के लिए हमारा सहयोग रहेगा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस संबंध में विशेष निर्देश दिए हैं.शैलेश काले और उमेश शेलके ने अपने विचार व्यक्त किए. पांडुरंग सांडभोर ने प्रस्तावना रखी. कार्यक्रम का संचालन अंजली खमितकर ने किया, जबकि सुनीत भावे ने आभार प्रदर्शन किया.
Powered By Sangraha 9.0