इस सप्ताह मेष राशि के जातकाें के लिए परिश्रम और धैर्य का विशेष महत्व रहेगा. कार्यक्षेत्र में आपकाे अपेक्षा से अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन आपके प्रयास व्यर्थ नहीं जाएंगे. आपके द्वारा किए गए कार्याें का सकारात्मक और संताेषजनक परिणाम प्राप्त हाेगा. नई याेजनाओं पर काम शुरू हाे सकता है.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह नाैकरीपेशा लाेगाें काे नए अवसर मिल सकते हैं.पुराने प्राेजेक्टस में बदलाव या नई रणनीति अपनाने से लाभ हाेगा. ऑफिस में टीमवर्क और वरिष्ठाें से अच्छे संबंध आपकी सफलता की कुंजी बनेंगे. व्यापारियाें के लिए यह समय विस्तार और निवेश के लिए अनुकूल है, लेकिन बिना याेजना के निर्णय न लें.
रिलेशनशिप : पारिवारिक वातावरण सामान्य से बेहतर रहेगा. माता-पिता और भाई-बहनाें का सहयाेग मिलेगा, जिससे मन काे शांति मिलेगी. प्रेम संबंधाें में मधुरता बढ़ेगी और आपसी विश्वास मजबूत हाेगा. विवाह याेग्य जातकाें के लिए अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव से बचने के लिए ध्यान, याेग या प्राणायाम करें. नींद और भाेजन में नियमितता बनाए रखें. पुराने राेगाें में धीरे-धीरे सुधार देखने काे मिलेगा.
लकी डेट : 22, 23, 27
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें और किसी भी नए करार में जल्दबाजी न करें.आर्थिक निर्णय साेच-समझकर लें.
उपाय : रविवार या मंगलवार काे लाल वस्त्र, गुड़ या चावल का दान करें, इससे करियर और व्यापार में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.