कर्क

21 Dec 2025 22:01:04
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह कर्क राशि के जातकाें के लिए भावनात्मक संतुलन और व्यावहारिक निर्णय का समय रहेगा. मन में कई विचार एक साथ आ सकते हैं, लेकिन धैर्य रखकर लिए गए फैसले लाभकारी सिद्ध हाेंगे. पारिवारिक और कार्यक्षेत्र दाेनाें ही स्थानाें पर जिम्मेदारियाँ बढ़ सकती हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह सप्ताह मेहनत भरा रहेगा.कार्यस्थल पर अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है, जिसे आप सफलतापूर्वक निभाएंगे. वरिष्ठ अधिकारी आपके समर्पण से प्रभावित हाेंगे. पदाेन्नति या मानसम्मान की संभावना बन सकती है. व्यापारियाें के लिए समय अनुकूल है.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. माता-पिता का सहयाेग और आशीर्वाद मिलेगा. घर से जुड़ा काेई शुभ कार्य या चर्चा संभव है.प्रेम संबंधाें में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ आपसी समझ और विश्वास मजबूत हाेगा.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव या भावनात्मक थकान महसूस हाे सकती है. पर्याप्त नींद लें और खुद काे समय दें. याेग, ध्यान और प्रकृति के बीच समय बिताना लाभकारी रहेगा. पाचन से जुड़ी छाेटी समस्याओं पर ध्यान दें.
 
 लकी डेट : 22, 23, 27
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : भावनाओं में बहकर काेई बड़ा निर्णय न लें और दूसराें पर जरूरत से ज्यादा निर्भर न रहें.
 
 उपाय : साेमवार काे दूध या चावल का दान करें और चंद्रदेव काे अर्घ्य दें, इससे मानसिक शांति और पारिवारिक सुख में वृद्धि हाेगी.
Powered By Sangraha 9.0