इस सप्ताह मकर राशि के जातकाें के लिए परिश्रम और संयम का महत्व बढ़ेगा.कार्यक्षेत्र में नए अवसर और चुनाैतियाँ दाेनाें सामने आएंगे. याेजनाबद्ध तरीके से काम करने पर सफलता सुनिश्चित हाेगी. धैर्य और अनुशासन से किसी भी कठिन परिस्थिति काे आसानी से पार किया जा सकता है. वरिष्ठाें का सहयाेग और सहकर्मियाें का समर्थन आपके लिए लाभकारी रहेगा.
कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा जातकाें के लिए यह सप्ताह संताेषजनक रहेगा. काम में नए विचार और रणनीति अपनाने से वरिष्ठ अधिकारी प्रभावित हाेंगे.पदाेन्नति या नई जिम्मेदारी मिलने के याेग हैं. व्यापारियाें के लिए पुराने निवेश से लाभ हाेगा और नए साैदे अवसर प्रदान करेंगे. किसी भी नए करार में जल्दबाजी न करें. याेजना बनाकर कदम उठाने से सफलता अधिक सुनिश्चित हाेगी.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी. माता-पिता और वरिष्ठ सदस्याें का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. प्रेम संबंधाें में समझ और विश्वास बढ़ेगा. जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाए रखने से संबंध मधुर रहेंगे. अविवाहित जातकाें के लिए रिश्ता या विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और धैर्य जरूरी है.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान, याेग और हल्की-फुल्की व्यायाम करें. नींद और खानपान में नियमितता बनाए रखें. पुराने राेगाें में सुधार देखने काे मिलेगा.
लकी डेट : 22, 24, 25
कलर : आसमानी, नीला, काला
लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. किसी भी नए निवेश या करार में जल्दबाजी न करें. अत्यधिक कार्यभार से बचें वरना सेहत प्रभावित हाे सकती है.
उपाय : शनिवार काे काले या नीले रंग का वस्त्र दान करें और भगवान गणेश का स्मरण करें, इससे नाैकरी और व्यवसाय में सफलता बढ़ेगी.