मुंबई मनपा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी : चेन्निथला

21 Dec 2025 22:43:43
 
 
Congress
 
मुंबई मनपा चुनावाें के मद्देनजर, कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ा राजनीतिक ऐलान करते हुए अकेले चुनाव लड़ने का संकल्प जताया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने स्पष्ट रूप से कहा है कि आगामी मुंबई मनपा चुनावाें में कांग्रेस बिना किसी गठबंधन के सीधे चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्हाेंने दावा किया कि कांग्रेस मुंबईवासियाें के लिए एक मजबूत विकल्प बनकर उभरेगी और इस चुनाव में भाजपा और उद्धव बालासाहेब ठाकरे के शिवसेना (यूबीटी समूह) काे सीधी चुनाैती देगी. उनके इस रुख ने मुंबई के राजनीतिक समीकरणाें में हलचल मचा दी है. रमेश चेन्निथला ने पिछले चार वर्षाें में मुंबई मनपा के प्रदर्शन की कड़ी आलाेचना की.
 
उनके अनुसार, प्रशासन की निष्क्रियता और राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण मुंबईवासियाें के बुनियादी मुद्दे अनसुलझे ही रह गए हैं. बढ़ते प्रदूषण, शहर के अस्पतालाें की दयनीय स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और व्यापक भ्रष्टाचार के कारण आम नागरिक काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चेन्निथला ने चार साल तक मनपा चुनाव न हाेने के लिए सीधे ताैर पर सरकार काे जिम्मेदार ठहराया. उनकेअनुसार, सत्ताधारी सरकार चुनाव कराना ही नहीं चाहती थी और इसीलिए मनपा के कामकाज में सीधा हस्तक्षेप किया जा रहा था. उन्हाेंने गंभीर आराेप लगाया कि लाेकतांत्रिक प्रक्रिया की अनदेखी करते हुए मनपा काे प्रशासनिक रूप से चलाया जा रहा है.
 
Powered By Sangraha 9.0