मिथुन

21 Dec 2025 22:02:31
 
 
Horoscope
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकाें काे कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन आपके प्रयास सकारात्मक और संताेषजनक परिणाम देंगे. मेहनत का फल अवश्य प्राप्त हाेगा. नई याेजनाओं पर काम की शुरुआत संभव है, जाे भविष्य में लाभकारी सिद्ध हाेंगी. कार्यक्षेत्र में चुनाैतियाँ और प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है, लेकिन आपकी लगन, धैर्य और विवेकसे हर परिस्थिति संभली रहेगी. सहकर्मियाें का सहयाेग बना रहेगा और उच्च अधिकारियाें से प्रशंसा मिलने की संभावना है.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्रकट हाेंगे. पुराने प्राेजेक्टस में बदलाव या नई रणनीति अपनाने की आवश्यकता है. ऑफिस में सहयाेगियाें और वरिष्ठाें से तालमेल बढ़ाने पर सफलता मिलेगी. व्यापारियाें के लिए निवेश के अवसर अनुकूल हैं, लेकिन जल्दबाजी से निर्णय लेने से बचें.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक वातावरण सुखद रहेगा. माता-पिता और भाई-बहन से संबंध मजबूत हाेंगे. प्रेम संबंधाें में आपसी समझ और सहयाेग बढ़ेगा. विवाह याेग्य जातकाें के लिए विवाह प्रस्ताव या राेमांटिक संबंधाें में सकारात्मक बदलाव की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में थाेड़ा तनाव हाे सकता है.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए ध्यान और हल्की व्यायाम करें. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
 
 लकी डेट : 22, 24, 25
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : वित्तीय लेन-देन में सतर्क रहें. किसी भी नए करार पर जल्दबाजी न करें. अनजाने लाेगाें पर अधिक भराेसा न करें.
 
 उपाय : रविवार या मंगलवार काे लाल वस्त्र, गुड़ या चावल का दान करें. इससे नाैकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा.
Powered By Sangraha 9.0