सिंह

21 Dec 2025 21:59:30
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकाें के लिए आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि का समय रहेगा. आप अपने कार्याें से दूसराें काे प्रभावित करेंगे और मानसम्मान में बढ़ाेतरी हाेगी. लंबे समय से चले आ रहे प्रयास अब रंग लाने लगेंगे.हालांकि अहंकार या जल्दबाजी से नुकसान भी हाे सकता है,
 
 कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा लाेगाें के लिए यह सप्ताह प्रगति देने वाला रहेगा. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियाँ या नेतृत्व का अवसर मिल सकता है. वरिष्ठ अधिकारी आपके निर्णयाें और कार्यशैली से प्रसन्न रहेंगे. जाे लाेग सरकारी सेवा, प्रशासन या प्रबंधन से जुड़े हैं, उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में उत्साह और आनंद बना रहेगा. परिवार के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर हाेंगे और आपसी सहयाेग बढ़ेगा. प्रेम संबंधाें में राेमांस और विश्वास बढ़ेगा. अविवाहित जातकाें के लिए काेई आकर्षक प्रस्ताव आ सकता है.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा. ऊर्जा और उत्साह बना रहेगा, लेकिन अधिक काम के कारण थकान हाे सकती है. नियमित व्यायाम और संतुलित आहार अपनाएं. हृदय और रक्तचाप से संबंधित मामलाें में सावधानी रखें.
 
 लकी डेट : 22, 24, 27
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : अहंकार और क्राेध पर नियंत्रण रखें तथा अनावश्यक विवाद से बचें.आर्थिक मामलाें में किसी पर आंख मूंदकर भराेसा न करें. अनावश्यक यात्रा से बचें.
 
 उपाय : रिविवार काे सूर्यदेव काे जल अर्पित करें और ॐ सूर्याय नमः मंत्र का जप करें, इससे आत्मबल और सफलता में वृद्धि हाेगी.
Powered By Sangraha 9.0