इस सप्ताह मीन राशि के जातकाें के लिए संवेदनशीलता और समझदारी से काम लेने का समय रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्रकट हाेंगे, लेकिन सफलता पाने के लिए धैर्य और याेजनाबद्ध तरीके से काम करना आवश्यक है. आपकी भावनात्मक समझ और निर्णय क्षमता इस समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
कैरियर/बिजनेस : नाैकरीपेशा जातकाें के लिए सप्ताह लाभकारी रहेगा. वरिष्ठ अधिकारियाें और सहकर्मियाें से सहयाेग मिलेगा. आपकी मेहनत काे सराहा जाएगा और पदाेन्नति या मान-सम्मान के अवसर बन सकते हैं. व्यापारियाें के लिए नए साैदे और निवेश अवसर उभरेंगे. किसी भी नए समझाैते या निवेश में जल्दबाजी न करें.पुराने निवेश से लाभ हाेने की संभावना है.
रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बना रहेगा. माता-पिता और परिवार के बुजुर्गाें का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा. प्रेम संबंधाें में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा और आपसी समझ मजबूत हाेगी. अविवाहित जातकाें के लिए नए संबंध बनने या विवाह प्रस्ताव मिलने की संभावना है. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और धैर्य आवश्यक है.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए ध्यान, याेग और हल्की-फुल्की व्यायाम लाभकारी रहेंगे. नींद और खानपान पर विशेष ध्यान दें. पुराने राेगाें में सुधार हाेगा.
लकी डेट : 22, 23, 27
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : साेमवार, मंगलवार, रविवार ज़्यादा साेचने और ओवरएनालिसिस से बचें सीधी राह चुनें. किसी गुप्त बात काे अनजाने में साझा न करें.
उपाय : शुक्रवार काे हरे रंग के वस्त्र, गुड़ या दाल का दान करें और भगवान विष्णु का स्मरण करें, इससे मानसिक शांति और कार्यक्षेत्र में सफलता बढ़ेगी. गाय काे हरा चारा खिलाएं साैभाग्य बढ़ेगा.