महाराष्ट्र की 23 नगर परिषदाें और नगर पंचायताें के लिए शनिवार काे मतदान संपन्न हुआ. दूसरे चरण में बारामती, फुरसुंगी, तलेगांव, संभाजीनगर ,हिंगाेली व लातूर में वाेट डाले गए.पहले चरण में 2 दिसंबर काे 264 नगर परिषदाें - नगर पंचायताें का चुनाव हुआ था. सभी 287 परिषदाें-पंचायताें का रिजल्ट आज घाेषित किये जायेंगे.यह नतीजे महायुति-आघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है. पूरे महाराष्ट्र की नज़रें आज घाेषित हाेने वाले परिणामाें पर टिकी हुई हैं. शनिवार काे हिंसा, फर्जी वाेटिंग और धनबल के आराेपाें के बीच संपन्न हुआ. जहाँ कई जगहाें पर मतदाताओं ने उत्साह दिखाया, वहीं धर्माबाद और अंबरनाथ जैसे संवेदनशील क्षेत्राें में पुलिस काे बल प्रयाेग करना पड़ा. मताें की गिनती आज (रविवार) की जा रही है. शनिवार काे मराठवाड़ा की 6 नगरपालिकाओं सहित 17 अन्य नगरपालिकाओं के 38 वार्डाें के लिए भी मतदान हुआ.
जिनमें फूलंबरी (संभाजीनगर जिला), वासमत (हिंगाेली जिला), धर्माबाद और मुखेड़ (नांदेड़ जिला), रेनापुर और निलंगा (लातूर जिला) शामिल थे. नगर परिषद और नगर पंचायत में मतदान के लिए पाेलिंग बूथाें पर भारी भीड़ देखी गई. पाेलिंग बूथाें पर महिलाएं बड़ी संख्या में वाेट देने पहुंची.नांदेड़ जिले के धर्माबाद में शनिवार काे सबसे गंभीर स्थिति देखी गई. बन्नाली इलाके के एक मतदान केंद्र पर नागरिकाें ने आराेप लगाया कि एक भाजपा उम्मीदवार ने मतदाताओं काे पैसे बांटने के लालच में करीब 150 लाेगाें काे केंद्र के भीतर बंद कर दिया था. इस घटना का वीडियाे वायरल हाेने के बाद भारी तनाव पैदा हाे गया. इसी दाैरान फर्जी महिला मतदाता के मुद्दे पर दाे गुटाें के बीच धक्का-मुक्की हुई, जिसमें एक पत्रकार की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. पुलिस ने माैके पर पहुंचकरस्थिति संभाली और अंदर बंद मतदाताओं काे बाहर निकाला. नासिक के सिन्नार में एक युवक काे अपने भाई के नाम पर फर्जी आधार कार्ड का उपयाेग कर वाेट डालते हुए रंगेहाथाें पकड़ा गया.