पूर्व महापाैर अब्दुल खान शिवसेना यूबीटी में शामिल

21 Dec 2025 22:42:42
 
 

shiv 
 
नगरपालिका चुनावाें के मद्देनजर राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हाे गई हैं. उम्मीदवार अपनी उम्मीदवारी पक्की करने के लिए हाेड़ में हैं, वहीं पार्टी के भीतर साक्षात्कार, गुटबाजी और रणनीति बनाने की हाेड़ हर जगह दिखाई दे रही है. छत्रपति संभाजीनगर मनपा चुनाव की घाेषणा के बाद सभी राजनीतिक दलाें ने माेर्चाबंदी शुरू कर दी है. चुनाव प्रचार की तैयारियाें, वार्डवार समीकरणाें के आकलन और संभावित उम्मीदवाराें की जांच-पड़ताल के बीच कांग्रेस के लिए एक चाैंकाने वाली घटना घटी है. कांग्रेस के पूर्व महापाैर अब्दुल राशिद खान उर्फ मामू अपने समर्थकाें के साथ शिवसेना के उद्धव बालासाहेब ठाकरे दल में शामिल हाे गए हैं. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने स्वयं उनका पार्टी में स्वागत किया. इस प्रवेश समाराेह में शिवसेना नेता, पूर्व विपक्ष नेता अंबदास दानवे, स्थानीय पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिवसैनिक माैजूद थे. कांग्रेस में लंबे समय तक प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले इस नेता के इस फैसले से शहर के राजनीतिक समीकरणाें में बड़ा बदलाव आने की संभावना है.
Powered By Sangraha 9.0