बिजनाैर में कार-डंपर की ट्नकर : 4 की माैत

23 Dec 2025 22:15:00
 
 
 
Accident
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद मंडल के बिजनाैर जिले में रविवार मध्यरात्रि तेज़ रफ्तार कार के डंपर में जाकर टकराने से 4 लाेगाें की माैत हाे गई. पुलिस सूत्राें ने बताया कि जिले के नांगल साेती थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर रविवार मध्य रात्रि लगभग 12 बजे तेज़ रफ्तार क्रेटा कार बेकाबू हाेकर डंपर में पीछे जा घुसी.जिससे कार सवार सभी 4 लाेगाें की माैत हाे गई. मृतकाें की पहचान सराय आलम निवासी कारी इकबाल (उम्र-75), अशफाक (उम्र-65), सलाउद्दीन (उम्र-26) तथा एहतेशाम (उम्र-25) के रूप में हुई है.
 
हादसे की भयावहता इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षतिग्रस्त कार में सवार चालक समेत सभी चाराें लाेग बुरी तरह फंसकर रह गये और उन्हें जब बाहर निकाला गया, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थी. दुर्घटना के वक्त कार सवार मंडावली क्षेत्र के राहतपुर खुर्द गांव में एक जलसे में शामिल हाेकर वापस लाैट रहे थे. जैसे ही कार नांगल साेती थाना क्षेत्र में पहुंची कि सामने डंपर के पिछले हिस्से में पूरी रफ्तार के साथ जा घुसी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणाें की मदद से कार के हिस्साें काे काटकर डंपर से अलग कर जैसे-तैसे शवाें काे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकाें ने चाराें काे मृत घाेषित कर दिया. बीती रात राहतपुर खुर्द गांव स्थित एक मदरसे में जलसा हुआ था.
Powered By Sangraha 9.0