तिलक रोड, 22 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) एक अंतरराष्ट्रीय पाठ्यक्रम के हिस्से के रूप में एशियाई और अफ्रीकी देशों के मेहमानों ने हाल ही में ‘ग्राहक पेठ' का दौरा किया. वैकुंठ मेहता नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ को-ऑपरेटिव मैनेजमेंट (वैम्निकॉम) द्वारा आरडीओ के सहयोग से ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025' के अवसर पर कुछ विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसके तहत यह अध्ययन दौरा संपन्न हुआ. ग्राहक पेठ के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाठक ने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने ग्राहक पेठ के दर्शन (फिलोसोफी), कार्यप्रणाली, सहकारी मूल्यों और आधुनिक प्रबंधन प्रणालियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया गया कि इस कार्यक्रम में भारत सहित इस्वातिनी, गाम्बिया, घाना, जॉर्डन, केन्या, लेबनान, लाइबेरिया, मलेशिया, मॉरीशस, मोरक्को, नामीबिया, नाइजीरिया, ओमान, श्रीलंका और जाम्बिया के 50 प्रतिष्ठित नेताओं और नीति निर्माताओं ने भाग लिया. यह दौरा सहकारी आंदोलन और ग्रामीण वित्त क्षेत्र में विभिन्न देशों के बीच अनुभव और ज्ञान साझा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ. अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने ग्राहक पेठ में आधुनिक प्रबंधन प्रणाली और डिजिटल तकनीक के अभिनव उपयोग की विशेष प्रशंसा की.