कांग्रेस वंचित बहुजन आघाड़ी काे साथ लेगी !

23 Dec 2025 22:37:13
 
 

Congress 
कांग्रेस बीएमसी चुनाव में प्रकाश आंबेडकर की लीडरशिप वाली वंचित बहुजन आघाड़ी काे अपने साथ लेने की काेशिश कर रही है. कांग्रेस के एक डेलीगेशन ने आंबेडकर से इस बारे में बात भी की है.इससे ठाकरे भाइयाें के नाराज़ हाेने की संभावना है. दावा किया जा रहा है कि अगर मुंबई में वंचित और कांग्रेस एक साथ आते हैं, ताे सत्ताधारी महायुति काे कुछ वाेटाें का नुकसान हाेगा, लेकिन इससे ठाकरे भाइयाें के युति काे नुकसान हाे सकता है.स्थानिय निकाय चुनाव में सत्ताधारी महायुति काे ज़बरदस्त कामयाबी मिली है. विपक्ष में बैठी कांग्रेस काे ठीक-ठाक सीटें मिलीं. लेकिन शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार पार्टी काे बड़ा झटका लगा.
 
इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि बीएमसी चुनाव में कांग्रेस अच्छा ज़ाेर लगाएगी. इसी के हिसाब से देश की इस सबसे पुरानी पार्टी द्वारा कदम भी उठाए जा रहे हैं. इसी बैकग्राउंड में खबर है कि मुंबई कांग्रेस मनपा चुनाव में वंचित बहुजन आघाड़ी के साथ अलायंस बनाने की काेशिश कर रही है.सूत्राें के मुताबिक, कांग्रेस और वंचित बहुजन आघाड़ी के बीच गठबंधन के लिए अभी बातचीत चल रही है.कांग्रेस की महाराष्ट्र इंचार्ज और मुंबई कांग्रेस प्रेसिडेंट सांसद वर्षा गायकवाड़ की नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधी मंडल इस बारे में प्रकाश आंबेडकर से मिला और गठबंधन का प्रस्ताव रखा.
 
कहा जा रहा है कि आंबेडकर ने इस पर पाॅजिटिव जवाब दिया है. अगर प्रकाश आंबेडकर कांग्रेस का प्रस्ताव मान लेते हैं, ताे मुंबई में पाॅलिटिकल इक्वेशन बदलने की संभावना है.जबसे ठाकरे और मनसे ने मुंबई में साथ आने का ऐलान किया है, कांग्रेस वंचिताें के साथ अलायंस बनाकर सेक्युलर वाेटाें काे साधने की काेशिश कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने दलिताें और वंचिताें के वाेटाें पर फाेकस किया है. आंबेडकर के आइडियाेलाॅजिकल ऑर्गनाइजेशन और उनके सपाेर्टर्स के पीछे बहुत ताकत है.मुंबई के कुछ हिस्साें में उनकी अच्छी-खासी माैजूदगी भी है. इसलिए कांग्रेस का अंदाज़ा है कि पार्टी काे उनसे फायदा हाेगा. खासकर इस अलायंस के ज़रिए कांग्रेस नेताओं ने जता दिया है कि महायुति और ठाकरे भाइयाें के युति काे कड़ी चुनाैती दी जा सकती है.
Powered By Sangraha 9.0