जनाबाई रांधे ने 77 साल की उम्र में नशीराबाद में शानदार जीत दर्ज की

23 Dec 2025 22:50:31
 

jj 
 
महाराष्ट्र सिविक पाेल के नतीजाें ने कई हैरान करने वाले पाॅलिटिकल नतीजे सामने लाए हैं, लेकिन जलगांव जिले के नशीराबाद म्युनिसिपल काउंसिल में 77 साल की जनाबाई भगवान रांधे की जीत इस चुनाव की सबसे इंस्पायरिंग कहानियाें में से एक बनकर उभरी है.जिस उम्र में ज़्यादातर लाेग पब्लिक लाइफ से दूर हाे जाते हैं, उस उम्र में रांधे की सफलता ने एक मज़बूत मैसेज दिया है कि डेमाेक्रेसी में उम्र से ज़्यादा पक्का इरादा, भराेसा और जनता का भराेसा मायने रखता है. जनाबाई रांधे रविवार काे नशीराबाद नगर परिषद चुनाव में म्युनिसिपल काउंसलर चुनी गईं, और राज्य की सबसे उम्रदराज नई चुनी गई रिप्रेजेंटेटिव में से एक बन गईं.
 
उनकी जीत काे वहां के लाेगाें और पाॅलिटिकल जानकाराें ने उनकी लगन और ज़मीनी जुड़ाव की जीत बताया है. जैसे ही नतीजे अनाउंस हुए, उनके सपाेर्टर्स में जश्न शुरू हाे गया, जाे उन्हें बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए. इमाेशनल पल तब आया जब काउंटिंग प्राेसेस के बाद रांधे म्युनिसिपल काउंसिल कैंपस पहुंचीं.उन्हें मिले रिस्पाॅन्स से बहुत खुश हाेकर, वह पार्टी वर्कर्स, शुभचिंतकाें और परिवार वालाें काे गले लगाते हुए राे पड़ीं. उनकी आँखें भर आईं जब उन्हाेंने वाेटर्स काे ज़िंदगी के इस पड़ाव पर उन पर भराेसा करने के लिए धन्यवाद दिया.
Powered By Sangraha 9.0