चि. परिताेष - चि. साै. कां. डाॅ. आशना
पुणे के प्रतिष्ठित हाेटेलियर व अभिषेक हाॅस्पिटैलिटिज् प्रा. लि. के संचालक श्री रामकृष्ण शेट्टी व श्रीमती संध्या के सुपुत्र चि. परिताेष का शुभविवाह मुंबई निवासी प्रतिष्ठित उद्यमी श्री रविनाथ शेट्टी व श्रीमती भारती की सुपुत्री चि. साै. कां. डाॅ. आशना के साथ रविवार 21 दिसंबर की शाम काे यहां काेरेगांव पार्क स्थित वेस्टीन हाेटल में आयाेजित शानदार समाराेह में धूमधाम से संपन्न हुआ.नवदम्पति काे शुभाशीर्वाद देने महाराष्ट्र के उच्च व तंत्र शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल समेत पुणे व मुंबई शहराें के उद्याेग, व्यापार, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र के गणमान्य व्य्नितयाें के अलावा पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ के बंट समाज की तमाम हस्तियां व हाेटेलियर्स हजाराें की संख्या में उपस्थित थे.