ओडिशा में हाेमगार्ड के 187 पदाें के लिए आवेदन मंगाये गये थे. इन पदाें के लिए करीब 8000 आवेदन आए.इन आवेदनाें में एमबीए, एमसीए से लेकर ग्रेजुएट बेराेजगार थे जाे हाेमगार्ड ी परीक्षा में शामिल हुए. कैंडिडेट्स की संख्या ज्यादा हाेने की वजह से इस भीषण कंपकंपाती ठंड में लिखित परीक्षा हवाई पट्टी पर आयाेजित की गयी. हाेमगार्ड के लिए इतने पढ़े-लिखे लाेगाें का नाैकरी के लिए आवेदन कर परीक्षा में बैठना सचमुच राज्य और केंद्र सरकार के लिए शर्मनाक ताे है ही, एक गहरा झटका भी है. सरकारें बड़े-बड़े दावे कर नाैकरी का वादा ताे करती हैं लेकिन हकीकत में कुछ नहीं करतीं और यह परीक्षा उनके झूठे वादे काे उजागरकरती है. यह सच देश के सामने है.
पश्चिम ओड़िशा के प्राणकेंद्र और औद्याेगिक जिला संबलपुर में बेराेजगारी का यह एक कड़वा सच सबकाे चकित कर देता है. जिला के चाैबीस पुलिस थानाें में 187 हाेमगार्ड पदाें की भर्ती के लिए मंगलवार के दिन हुई परीक्षा में 9 हजार से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए.उम्मीदवाराें की भारी भीड़ काे देखते हुए यह परीक्षा शहर से दूर जमादारपाली हवाईपट्टी पर हुई. जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन यह पूरी तरह सही नहीं था.उम्मीदवाराें काे हवाईपट्टी के रनवे पर खुले आसमान के नीचे बैठकर परीक्षा देना पड़ा. गनीमत थी कि धूप निकलने से उम्मीदवाराें काे ठंड से थाेड़ी राहत मिली.