आंबेडकर भवन की जमीन का मुद्दा सुलझाया

23 Dec 2025 13:30:30
bfdn 
शिवाजीनगर, 22 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

निजी टैक्सी, कैब और बसों में पैनिक बटन, सक्षम लाइव ट्रैकिंग, राजमार्गों पर शौचालय, और हिरकणी कक्ष (स्तनपान कक्ष) में सुविधाओं जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ पुणे के आंबेडकर भवन की जमीन का मुद्दा भी शीतकालीन सत्र में सुलझा लिया गया है, ऐसी जानकारी विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोऱ्हे ने शनिवार (20 दिसंबर) को एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि आंबेडकर स्मारक के लिए जमीन अधिग्रहण का निर्णय ले लिया गया है. डॉ. गोऱ्हे ने विधानमंडल के नागपुर में हुए शीतकालीन सत्र में उठाए गए प्रश्नों, उन पर लिए गए निर्णयों और सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए की गई पहलों के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने बताया कि डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन के विस्तार का लंबे समय से लंबित मुद्दा अब हल हो गया है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्मारक के लिए इस जमीन को कब्जे में लेने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा, चंद्रपुर जिले के नवरगांव की मथुरा ताई (जिनके मामले ने बलात्कार विरोधी कानून में ऐतिहासिक बदलाव लाया था) के उपेक्षित जीवन जीने की बात सामने आने पर डॉ. गोऱ्हे ने उनसे मुलाकात की. उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मथुरा ताई को पेंशन, घर, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और उनके बच्चों के लिए रोजगार की व्यवस्था प्रदान की जाए. शीतकालीन सत्र में 20 विधेयकों को मंजूरी कुल 22 विधेयक पेश किए गए, जिनमें से 20 विधेयकों को मंजूरी मिली. 1,900 तारांकित प्रश्नों में से 280 प्रश्न स्वीकार किए गए, जबकि 580 अतारांकित प्रश्नों के उत्तर पटल पर रखे गए. ध्यानाकर्षण सूचनाओं (लक्षवेधी सूचना) पर विस्तृत चर्चा के बाद 97 से अधिक सूचनाएं स्वीकार की गईं. बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा लिखित गीत ‌‘वंदे मातरम' के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सदन ने समूह गान कर राष्ट्रप्रेम का उत्सव मनाया.  
 
शिवसैनिकों को गुमराह करने वालों को नहीं बख्शेंगे

डॉ. नीलम गोऱ्हे ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा, मनपा में जो कोई भी जानबूझकर शिवसेना के बारे में भ्रम फैलाएगा, उसे कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने सलाह दी कि यदि शिवसैनिकों को अच्छे अवसर मिल रहे हैं और सम्मानजनक गठबंधन हो रहा है, तो किसी को भी भ्रम की स्थिति पैदा नहीं करनी चाहिए. शिवसेना की ओर से लगभग 400 इच्छुक उम्मीदवारों के साक्षात्कार (इंटरव्यू) संपन्न हो चुके हैं. उम्मीदवारों की विस्तृत सूची 22 दिसंबर तक पार्टी के प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास भेज दी जाएगी  
Powered By Sangraha 9.0