कुंडला झील, मुन्नार से लगभग 20 किमी दूर स्थित एक बेहद शांत और मनाेरम स्थल है, जाे अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है. पहाड़ाें से घिरी यह झील बादलाें के बीच एक आईने की तरह चमकती है यह स्थान बाेटिंग, फाेटाेग्राफी और सुकून भरे पल बिताने का आदर्श स्थान है.