‌‘तिरुपति' द्वारा रक्तदान शिविर संपन्न

24 Dec 2025 14:31:07
 
bfdbf
 
 
तिरुपति नागरी सहकारी पतसंस्था द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में ‌‘रक्ताचे नाते चैरिटेबल ट्रस्ट' की अपील पर करीब 2 हजार रक्तदाताओं की उपस्थिति रही, जिनमें से 1005 लोगों ने रक्तदान किया. 50 से अधिक बार रक्तदान कर चुके रक्ताचे नाते चैरिटेबल ट्रस्ट के 45 सदस्यों ने इस शिविर में रक्तदान किया. यह रक्तदान शिविर गाडगे महाराज धर्मशाला (सोमवार पेठ) में 21 दिसंबर 2025 को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवक डॉ. अभिजीत सोनवणे ने की. इस अवसर पर तिरुपति नागरी सहकारी पतसंस्था के जुगल पुंगलिया, धीरज पुंगलिया, गिरीधर काले, संस्था के सभी पदाधिकारी तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. तिरुपति नागरी सहकारी पतसंस्था का यह 14वां रक्तदान शिविर था.  
Powered By Sangraha 9.0