AYC - BCL सीजन-4 ऑक्शन नाइट में क्रिकेट व परिवार का संगम

24 Dec 2025 14:35:14

bfbf 

शिवाजीनगर, 23 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रवाल यूथ क्लब ( AYC) द्वारा आयोजित AYC-BCL सीजन 4 की ऑक्शन नाइट शुक्रवार (19 दिसंबर) को भव्यता, जोश और ऐतिहासिक उत्साह के साथ संपन्न हुई. सीजन 4 में पुरुष खिलाड़ियों को 4 श्रेणियों में तथा महिला खिलाड़ियों को 3 श्रेणियों प्लेटिनम, डायमंड एवं गोल्ड में विभाजित किया गया है. प्रत्येक टीम में कुल 16 खिलाड़ी चुने गए, जिनमें 10 पुरुष खिलाड़ी और 6 महिला खिलाड़ी शामिल रहीं. बताया गया कि AYCBCL सीजन 4 में कुल 9 टीमें और 21 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनका ग्रैंड टूर्नामेंट 11 जनवरी 2026 को आयोजित होगा. नीलामी की सबसे बड़ी बोली पुरुष प्लैटिनम श्रेणी के खिलाड़ी हृतिक राकेश सुरेखा पर लगी, जिन्हें 72 लाख पॉइंट्स में वंडर चीताज टीम ने अपने खेमे में शामिल किया. वहीं महिला खिलाड़ियों में अदिति नितिन बंसल को 41 लाख पॉइंट्स में मित्तल जैगुआर्स ने अपनी टीम में शामिल किया. ऑक्शन नाइट के दौरान सीजन 4 की ट्रॉफी का अनावरण क्लब संस्थापक क्लब प्रेसिडेंट, क्लब सेक्रेटरी एवं सभी टीम ओनर्स द्वारा किया गया. साथ ही मैच-डे जर्सी भी लांच की गई, जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया. सभी स्पॉन्सर्स एवं टीम ओनर्स को सम्मानित करने हेतु एक विशेष रूप से तैयार किया गया स्मृति-चिह्न क्रिकेट बैट भेंट किया गया, जिस पर प्रत्येक टीम ओनर एवं स्पॉन्सर के ब्रांड का नाम अंकित था. AYC के संस्थापक प्रीतम गोयल ने अपने उद्घाटन संबोधन में सभी क्लब सदस्यों को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और एवाईसी की मूल भावना परिवार, वेिशास और खेल के माध्यम से जुड़ावको सशक्त शब्दों में दोहराया. कार्यक्रम का संचालन सचिन अग्रवाल ने किया जबकि ऑक्शनियर अभय जाजू रहे. 
Powered By Sangraha 9.0