मुंबई, 23 दिसंबर (वि.प्र.) मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने सोमवार, 22 दिसंबर को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्थित मुख्यालय में मध्य रेल वॉल कैलेंडर 2026 का विमोचन किया. कैलेंडर की मुख्य विशेषताएं: इस वर्ष के वॉल कैलेंडर का मुख्य विषय वंदे मातरम के 150 ऐतिहासिक वर्ष रखा गया है, जिसका शीर्षक गीत से आत्मा तक राष्ट्र को एकजुट करना है. कैलेंडर के डिजाइन में निम्नलिखित पहलुओं को प्राथमिकता दी गई है. कैलेंडर के एक हिस्से पर देवनागरी लिपि में संपूर्ण वंदे मातरम गीत अंकित किया गया है. दूसरी तरफ मुंबई की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस का भव्य केंद्रीय गुंबद, उपनगरीय लोकल ट्रेन और आधुनिक वंदे भारत ट्रेन को दर्शाया गया है. यह चित्र भारतीय रेलवे के गौरवशाली इतिहास और भविष्य की अत्याधुनिक यात्रा का संगम प्रस्तुत करता है. विमोचन के इस अवसर पर मध्य रेल के उप महाप्रबंधक के.के. मिश्रा और मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्नील डी. निला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. यह कैलेंडर न केवल रेल विकास को दर्शाता है, बल्कि राष्ट्रीय एकता और देश के सांस्कृतिक गौरव को भी समर्पित है.