प. रेलवे के 11 कर्मी संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

25 Dec 2025 14:08:47
 
ngfng
मुंबई, 24 दिसंबर (वि.प्र.)

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने सुरक्षित रेल परिचालन में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 11 कर्मचारियों को मुंबई स्थित पश्चिम रेलवे मुख्यालय में सम्मानित किया. इन कर्मचारियों को नवंबर 2025 के दौरान ड्यूटी के समय उनकी सतर्कता एवं समर्पण के कारण संभावित अप्रिय घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी मुंबई सेंट्रल, वडोदरा, रतलाम, अहमदाबाद, राजकोट एवं भावनगर मंडलों से हैं. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मुंबई सेंट्रल मंडल के 2 कर्मचारियों सुदाम पाटिल, फिटर तथा राकेश अशोक घोडीचोर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, वसई रोड को रेल परिचालन की संरक्षा से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में उच्च स्तर की प्रतिबद्धता एवं समर्पण के लिए महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विवेक कुमार गुप्ता ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी 11 कर्मचारियों की सतर्कता की सराहना की तथा कहा कि ये सभी कर्मचारी दूसरों के लिए अनुकरणीय आदर्श हैं. 18 नवंबर, 2025 को नियमित निरीक्षण के दौरान सुदाम पाटिल, फिटर ने ब्रेक वैन के सेंटर पिवट के टूटे होने को देखा और बिना किसी विलंब के अपने वरिष्ठ अधिकारी को इसकी सूचना दी. जांच के उपरांत संबंधित वैगन को आगे की यात्रा के लिए अनुपयुक्त घोषित किया गया, जिससे एक संभावित अप्रिय घटना टल गई और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई. इसी प्रकार, राकेश अशोक घोडीचोर, मालगाड़ी प्रबंधक ने 10 नवंबर, 2025 को ट्रेन का चार्ज लेते समय पाया कि ब्रेक पावर सर्टिफिकेट अमान्य था. साथ ही उन्होंने यह भी देखा कि वैगन के पिछले कंटेनर के ताले लॉक होल से बाहर थे. उन्होंने पूरे ट्रेन का निरीक्षण कर अपनी शंकाओं की पुष्टि की तथा वसई रोड के उप स्टेशन अधीक्षक को इसकी सूचना दी. यदि इस कमी का समय पर पता नहीं चलता तो एक अप्रिय घटना हो सकती थी. पश्चिम रेलवे सभी पुरस्कार प्राप्त कर्मचारियों की त्वरित सोच एवं सतर्कता की सराहना करती है, जिनके कारण संभावित अप्रिय घटनाओं को रोका जा सका.
Powered By Sangraha 9.0