अखलाक लिंचिंग केस में यूपी सरकार काे बड़ा झटका

25 Dec 2025 14:48:50
 
 

case 
 
ग्रेटर नाेएडा के बहुचर्चित बिसाहाड़ा अखलाक लिंचिंग केस में अदालत ने एक अहम फैसला सुनाया है. सूरजपुर स्थित जिला अदालत ने आराेपियाें के खिलाफ दर्ज मुकदमे काे वापस लेने से जुड़ी शासन की याचिका काे खारिज कर दिया है.अदालत के इस फैसले से मामले में आराेपियाें काे राहत दिलाने की काेशिशाें पर पूरी तरह विराम लग गया है. यूपी सरकार की तरफ से दाखिल की गई याचिका पर अदालत में सुनवाई हुई थी. सुनवाई के दाैरान अभियाेजन पक्ष ने केस वापस लेने का पक्ष रखा, लेकिन अदालत ने दलीलाें काे संताेषजनक नहीं माना. काेर्ट ने स्पष्ट टिप्पणी करते हुए कहा कि केस वापसी के लिए लगाई गई अर्जी में काेई ठाेस कानूनी आधार नहीं है. अदालत ने अभियाेजन की याचिका काे आधारहीन और महत्वहीन मानते हुए खारिज कर दिया. इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया कि इस मामले में आराेपियाें के खिलाफ चल रही न्यायिक प्रक्रिया जारी रहेगी और मुकदमे की सुनवाई पर काेई असर नहीं पड़ेगा. गाैरतलब है कि बिसाहाड़ा अखलाक हत्याकांड देशभर में लंबे समय तक सुर्खियाें में रहा था.
Powered By Sangraha 9.0