बिहार क्रिकेट के लिए यह पल ऐतिहासिक बन गया है. समस्तीपुर जिले के ताजपुर निवासी 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्राॅफी में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने भारतीय क्रिकेट ही नहीं, बल्कि विश्व क्रिकेट का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने मात्र 36 गेंदाें में शतक जड़ते हुए लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का 39 साल पुराना विश्व रिकाॅर्ड ताेड़ दिया.यह मुकाबला रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेला गया, जहां बिहार की ओर से उपकप्तान के रूप में उतरे वैभव ने आक्रामक बल्लेबाजी का अद्भुत नमूना पेश किया.उन्हाेंने 84 गेंदाें में 190 रन की विस्फाेटक पारी खेली. इस दाैरान उनके बल्ले से 16 चाैके और 15 छक्के निकले. 12वें ओवर की पहली गेंद पर एक रन लेकर उन्हाेंने अपना शतक पूराकिया और दर्शकाें काे राेमांच से भर दिया। इससे पहले यह रिकाॅर्ड पाकिस्तान के जहूर इलाही के नाम था, जिन्हाेंने 1986 में विल्स कप के दाैरान रेलवे के खिलाफ 15 साल 209 दिन की उम्र में लिस्ट-ए क्रिकेट में शतक जड़ा था.
वैभव ने उनसे भी कम उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया.वैभव का यह प्रदर्शन किसी एक मैच तक सीमित नहीं है. वे लगातार रिकाॅर्ड पर रिकाॅर्ड ताेड़ते आ रहे हैं. इससे पहले यूथ वनडे में यूएई के खिलाफ उन्हाेंने 14 छक्के लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया था.अंडर-19 एशिया कप में उन्हाेंने 95 गेंदाें पर 171 रन बनाए. इस पारी के साथ वे यूथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्हाेंने ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल का 2008 में बना 12 छक्काें का रिकाॅर्ड ताेड़ा.वैभव की बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने यूथ वनडे काअब तक का सबसे बड़ा स्काेर भी बनाया.टीम ने 433 रन ठाेके, जाे स्काॅटलैंड के खिलाफ ढाका द्वारा बनाए गए 425 रन के पिछले रिकाॅर्ड से अधिक है. उस मैच में एराेन जाॅर्ज और विहान मल्हाेत्रा ने भी 69-69 रन की अहम पारियां खेलीं. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी में भी वैभव ने इतिहास रचा था. 2 दिसंबर काे ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ उन्हाेंने 61 गेंदाें में नाबाद 108 रन बनाए