इसराे ने 6100 किलाे का सेटेलाइट लांच कर इतिहास रचा

25 Dec 2025 14:50:29
 
 

Isro 
इसराे ने 6100 किलाे का सेटेलाइट लांच कर इतिहास रचा है. भारत से अब तक के सबसे वजनी उपग्रह काे भेजकर रिकाॅर्ड बनाया है. अमेरिकी उपग्रह काे सफलतापूर्वक पृथ्वी के कक्ष में स्थापित किया. इस कामयाबी के साथ देश के अंतरिक्ष के इतिहास में एक और अध्याय जुड़ गया है.पीएम माेदी ने इसराे की सफलता काे गाैरवशाली उपलब्धि बताया. भारत के भारी प्रक्षेपण राॅकेट एलएमवी 3 ने बुधवार सुबह अमेरिकी अमेरिकी संचार उपग्रह ब्लूबर्ड 6 काे सफलतापूर्वक पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया. लगभग 6.1 टन वजनी ब्लूबर्ड 6 उपग्रह अमेरिका की नैस्डैक में सूचीबद्व उपग्रह संचार कंपनी एएसटी स्पेसमाेबाइल का है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसराे) के अध्यक्ष डाॅ. वी. नारायणन ने इसके सफल प्रक्षेपण के बाद कहा कि मुझे यह घाेषणा करते हुए खुशी हाे रही है कि एलएमवी3 ने ब्लू बर्ड ब्लाॅक-2 अमेरिकी उपग्रह काे सफलतापूर्वक और सटीक रूप से निश्चित कक्षा में स्थापित कर दिया है.
 
इसके सभी मानकाें ने अच्छा प्रदर्शन किया और यह 52 दिनाें के कम समय में दूसरा एलएमवी3 मिशन है. उन्हाेंने मिशन की सफलता के लिए इसराे की पूरी टीम काे धन्यवाद दिया. सुबह 8.55 बजे, 43.5 मीटर लंबा और 640 टन वजनी एलएमवी3 राॅकेट ब्लू बर्ड 6 काे लेकर सतीश धवन स्पेस सेंटर (एसडीएससी) राॅकेट पाेर्ट के दूसरे लाॅन्च पैड से प्रक्षेपित किया गया. राॅकेट एक तेज, गहरी गड़गड़ाहट के साथ आसमान की ओर बढ़ने लगा और घनी नारंगी लाै के साथ एक सर्पाकार जैसी लंबी और माेटी सफेद धुएं की लकीर छाेड़ रहा था.मिशन कंट्राेल सेंटर में इसराे के वैज्ञानिक अपनी कंप्यूटर स्क्रीन पर राॅकेट की ऊपर की उड़ान और इससे संबंधित डेटा काे दिल थामकर देख रहे थे. एलएमवी3 (पहले जीएसएलवी एम3) काे ‘बाहुबली’ के नाम से जाना जाता है.
Powered By Sangraha 9.0