20 साल बाद उद्धव -राज ठाकरे की पार्टी में बुधवार काे गठबंधन हुआ. बीएमसी सहित राज्य की सभी मनपाओं पर जीत दर्ज करने दाेनाें साथ आए.इस वक्त हुई पत्रकारवार्ता में उद्धव ठाकरे बाेले- दिल्ली में बैठे दाे लाेग मुंबई काे ताेड़ रहे हैं. बीएमसी में हमारा ही महापाैर हाेगा. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा - हमारे लिए आपसी विवाद से मुंबई व महाराष्ट्र बड़ा है. काैन कितनी सीटाें पर लड़ेगा इसका फैसला बाद में लिया जाएगां.महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद विपक्षी पार्टियां बीएमसी चुनाव काे लेकर एक्टिव माेड में आ गई हैं. उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने बीएमसी समेत महाराष्ट्र के कुल 29 मनपा चुनावाें के लिए हाथ मिला लिया है.ठाकरे बंधु (उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे) मुंबई में संयुक्त प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दाेनाें दलाें के बीचगठबंधन का औपचारिक ऐलान किया.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र का नेतृत्व केवल ठाकरे ही कर सकते हैं. उन्हाेंने महाराष्ट्र आंदाेलन का जिक्र करते हुए कहा कि हमें 107 लाेगाें की शहादत के बाद महाराष्ट्र मिला.तब उस आंदाेलन की अगुवाई हमारे दादा कर रहे थे. मेरे और राज ठाकरे के पिता भी इस आंदाेलन में शामिल थे.उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र मिलने के वर्षाें बाद मराठी लाेगाें के अधिकाराें के लिए शिवसेना की स्थापना हुई. उन्हाेंने शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा कि जाे लाेग पहले महाराष्ट्र चाहते थे, वही लाेग अब नए प्रयास शुरू कर रहे हैं.हम दिल्ली में बैठे दाे लाेगाें काे राेकने आए हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम एक साथ रहने के लिए साथ आए हैं. हमारी साेच एक है. उन्हाेंने कहा कि हमें मराठियाें का संघर्ष, उनका बलिदान याद है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि दिल्ली में बैठे लाेग हमें ताेड़ रहे हैं.