‌‘दिल से दौड़ो, सबको जोड़ो' मैराथन 4 जनवरी को

25 Dec 2025 14:33:09

bdfb


पुणे, 24 दिसंबर (आ.प्र.)


अग्रवाल समुदाय के सदस्यों के स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही तीसरी वार्षिक भव्य मैराथन का आयोजन रविवार, 4 जनवरी 2026 को पुणे वेिशविद्यालय परिसर में किया जाएगा. इस सराहनीय पहल की शुरुआत पहले वर्ष में ऊंचाई संस्था द्वारा की गई थी. पहले वर्ष की सफलता और समुदाय में स्वास्थ्य जागरूकता की बढ़ती आवश्यकता को समझते हुए, दूसरे वर्ष से अग्रवाल समाज फेडरेशन औपचारिक रूप से इस आयोजन से जुड़ गया. यह साझेदारी अब तीसरे वर्ष में और अधिक भव्य रूप ले रही है. प्रतिभागियों की संख्या में हर वर्ष उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है पहले वर्ष लगभग 500 पंजीकरण, दूसरे वर्ष 785 प्रतिभागी, तीसरे वर्ष (2026):आयोजकों ने 2,000 अग्रवाल प्रतिभागियों का लक्ष्य रखा है. ऊँचाई के अध्यक्ष श्याम गोयल की अध्यक्षता में सेंट्रल पार्क होटल में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग 22 अग्रवाल क्लबों व समाजों के अध्यक्षों सहित कुल 56 गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया. इस अवसर पर अग्रवाल समाज फेडरेशन के अध्यक्ष कृष्णकुमार गोयल ने अधिक से अधिक अग्रवाल भाई-बहनों से इस मैराथन में भाग लेने का आह्वान किया और सभी से अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की अपील की. बैठक का समन्वय ऊंचाई के सचिव सूरज गोयल एवं दीपक बंसल द्वारा किया गया. ऊँचाई के मुख्य सदस्यों संजीवकुमार अग्रवाल, विकास गुप्ता एवं संजय अग्रवाल (प्रिंस) ने सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपने-अपने क्लबों एवं समाजों से अधिकतम सदस्यों के साथ मैराथन में भाग लेने की अपील की. यह आयोजन पंजीकृत अग्रवाल समुदाय के सदस्यों के लिए पूर्णतः निःशुल्क है, हालांकि पंजीकरण अनिवार्य रहेगा. इसके लिए एक विशेष मोबाइल एप विकसित किया गया है. ‌
 
  प्रत्येक प्रतिभागी को पार्टिसिपेंट किट प्रदान की जाएगी

 एप के माध्यम से पंजीकरण एवं सुबह 5:00 बजे चेक-इन करने पर प्रत्येक प्रतिभागी को पार्टिसिपेंट किट प्रदान की जाएगी, जिसमें टी-शर्ट बीआईबी मैराथन पूर्ण होने पर पार्टिसिपेंट मेडल शामिल होगा. एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, अत्यंत आपात स्थिति को छोड़कर, पंजीकरण रद्द न किया जाए. यह अपील आयोजकों ने की है.मैराथन की व्यापक तैयारियों को देखते हुए पंजीकरण की अंतिम तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी, जिसके बाद कोई नया पंजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा. पुणे अग्रवाल समाज की विभिन्न संस्थाओं एवं क्लबों के सभी पदाधिकारी इस बैठक में उपस्थित थे.
 
कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी
तारीख : 4 जनवरी 2026
स्थान : पुणे वेिशविद्यालय परिसर
रिपोर्टिंग - सुबह 5:00 बजे
शुरुआत : सुबह 6:00 बजे
दौड़ की श्रेणियां : 3 किमी, 5 किमी, 10 किमी
आयु समूह : 8 वर्ष से 85 वर्ष तक
 
Powered By Sangraha 9.0