तेलंगाना में डिप्टी ट्रांसपाेर्ट कमिश्नर की 100 कराेड़ की संपत्ति एसीबी ने जब्त की है. एंटी करप्शन ब्यूराे ने 11 स्थानाें पर एक साथ छापे के बाद कड़ी कार्रवाई की. कमिश्नर मूद किशन के खिलाफ आय से कई गुना अधिक संपत्ति के मामले में शिकंजा कसा है. उनके पास से 31 एकड़ जमीन, साेने-चांदी के गहने,फाइव स्थान हाेटल में हिस्सेदारी, 1.37 कराेड़ कैश भी जब्त किया है. मूदकिशन नाम के अधिकारी पर भारी भ्रष्टाचार व रिश्वतखाेरी का आराेप है. नाैकरी के दाैरान उनकी सैलरी सिर्फ 1 लाख थी.जांच जारी है.एक डिप्टी ट्रांसपाेर्ट कमिश्नर, जिसकी सैलरी महज 1 से 1.25 लाख रुपये महीना, वाे राताेंरात 100 कराेड़ कमालिक कैसे बन गया? तेलंगाना एंटीकरप्शन ब्यूराे (एसीबी) ने महबूबनगर के डिप्टी ट्रांसपाेर्ट कमिश्नर मूड किशन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. उन पर डिस्प्राेपाेर्शनेट एसेट्स (आय से ज्यादा संपत्ति) का केस दर्ज किया गया है.
डाॅक्यूमेंटेड वैल्यू ताे 12.72 कराेड़ है, लेकिन मार्केट वैल्यू देखकर जांचकर्ता भी हैरान हैं. ये पैसा कहां से आया?सवाल ताे बनता है! एसीबी की रेड में खुलासा हुआ कि मूड किशन ने सर्विस में रहते हुए शैडाे एम्पायर खड़ा कर लिया. लाहारी इंटरनेशनल हाेटल में 50% स्टेक, निजामाबाद में 3000 स्क्वायर यार्ड का प्रीमियम फर्नीचर शाेरूम, संगारेड्डी में 31 एकड़ एग्रीकल्चर लैंड, निजामाबाद म्यूनिसिपल लिमिट में 10 एकड़ कमर्शियल लैंड! और ये ताे बस शुरुआत है.बैंक में 1.37 कराेड़ फ्रीज, 1 किलाे से ज्यादा साेना, लग्जरी गाड़ियां जैसे कि इनाेवा क्रिस्टा, हाेंडा सिटी. घराें में अशाेका टाउनशिप निजामाबाद में दाे फ्लैट्स और संगारेड्डी में स्पेशलाइज्ड पाॅलीहाउस. ट्रांसपाेर्ट ऑफिसर या रियल एस्टेट माेगुल इस शख्स काैन सा चेहरा असली है?