एमपी में वाेटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी: 43 लाख मतदाताओं के नाम कटे

25 Dec 2025 14:45:18
 
 
 
vote
 
मध्य प्रदेश में मतदाता सूची के शुद्धीकरण के लिए 22 साल बाद हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण में मंगलवार काे सभी 71,930 मतदान केंद्राें पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया गया. अलग-अलग श्रेणियाें में 42,74,160 मतदाताओं के नाम सूची से हटाए गए हैं. इनमें अधिकतर शहरी क्षेत्राें के हैं. इनमें 22,78,393 वे मतदाता सर्वाधिक शामिल है, जाे स्थायी रूप से स्थानांतरित हाे चुके हैं. अब प्रदेश में 23 दिसंबर 2025 की स्थिति में 5,31,31,983 मतदाता रह गए हैं. इनमें 8,65,832 वे मतदाता भी शामिल हैं, जिन्हाेंने गणना पत्रक अधूरे जमा किए हैं. उन्हें पत्रक में सुधार का माैका दिया गया है.
 
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा और संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बीएस जादाैन ने प्रारूप प्रकाशन की जानकारी देते हुए बताया कि छह जनवरी 2025 काे प्रदेश में मतदाता 5,70,92,367 थे.25 अक्टूबर 2025 काे जब एसआईआर के लिए मतदाता सूची फ्रीज की गई, तब यह संख्या 5,74,06,143 थी. सभी काे बूथ लेवल आफिसराें (बीएलओ) ने गणना पत्रक दिए. मृत, अनुपस्थित, एक से अधिक स्थान पर नाम, स्थायी रूप से स्थानांतरित और अन्य श्रेणी में 42,74,160 पाए गए. इन सभी के नाम प्रारूप सूची में शामिल नहीं किए गए हैं, यानी हटाए गए हैं. इसके पश्चात अब 5,31,31,983 मतदाताओं रह गए हैं.
Powered By Sangraha 9.0