पुणे हेतु 2047 तक 20 टीएमसी पानी की योजना तैयार

27 Dec 2025 14:08:58
ngngf  

पुणे, 26 दिसंबर (आ.प्र.)

बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए पुणे को आवश्यक अतिरिक्त जल आपूर्ति के लिए मुलशी स्थित निजी स्वामित्व वाले बांध से पानी देने का निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हाल ही में लिया है. इस निर्णय के कारण अब शहर को हर वर्ष सात टीएमसी अतिरिक्त पानी की आपूर्ति होगी. यह पानी बंद पाइपलाइन के माध्यम से पुणे तक पहुंचाया जाएगा. पुणे शहर को प्रति वर्ष 20 टीएमसी पानी की आवश्यकता है. वर्तमान में शहर को 14 टीएमसी पानी की आपूर्ति होती है. वर्षा कम होने पर इस जल आपूर्ति को लेकर भी चिंता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इस पृष्ठभूमि में पुणे की जल आपूर्ति के लिए अतिरिक्त स्रोत विकसित करने पर मनपा के अस्तित्व में रहने के दौरान तत्कालीन महापौर और स्थायी समिति ने जोर दिया था. भाजपा के कारण ही भामा-आसखेड़ परियोजना को गति मिली. इससे पूर्वी पुणे में नगररोड से सटे लगभग पंद्रह लाख की जनसंख्या को पानी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त हुआ. भामा-आसखेड़ बांध से 200 एमएलडी पानी की आपूर्ति की योजना भाजपा ने लाई. केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने इस परियोजना के क्रमशः 50 और 20 प्रतिशत खर्च का वहन किया. शेष 30 प्रतिशत खर्च पुणे मनपा ने किया. पुराने पुणे और उसके आसपास के मध्य पुणे सहित शहर के सभी उपनगरों में पर्याप्त दबाव के साथ भरपूर पानी की आपूर्ति का नियोजन भाजपा ने किया है. इसके अंतर्गत 2014 के बाद पुणे के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 82 पानी की टंकियों के कार्य पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं. साथ ही 1600 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का कार्य भी पूरा होने के मार्ग पर है. पुणे की बढ़ती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2047 तक की जनसंख्या को ध्यान में रखकर जल आपूर्ति की योजना बनाई जा रही है. पानी की टंकियों में से 65 प्रतिशत से अधिक का कार्य पूरा हो चुका है. पानी के नियंत्रित उपयोग के लिए व्यावसायिक और आवासीय उपभोक्ताओं को स्मार्ट वॉटर मीटर लगाए जा रहे हैं. इससे एक समान जल शुल्क भरने के बजाय जितना उपयोग उतना ही पानी का बिल चुकाने का लाभ पुणेकरों को मिलने लगा है. मीटर के माध्यम से मानक के अनुसार पानी के उपयोग और जल रिसाव पर नियंत्रण जैसे लक्ष्य भी प्राप्त होने लगे हैं. शहर में सवा तीन लाख स्मार्ट वाटर मीटर लगाने का प्राथमिक लक्ष्य है. इनमें से 1 लाख 85 हजार मीटर लगाए जा चुके हैं. शेष मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है.
 
टैंकर माफियाओं पर लगेगा अंकुश

हर पुणेवासी के घर तक नल से पानी पहुंचाने का भाजपा का संकल्प है. समान जल आपूर्ति योजना के माध्यम से 24x7 पानी की आपूर्ति के लिए और अधिक पानी की टंकियों तथा पाइपलाइनों के कार्य प्रगति पर हैं. मनपा, केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से आवश्यक निधि उपलब्ध कराई जा रही है. तीनों स्थानों पर भाजपा सरकार होने के कारण कार्य समय पर पूरे हो रहे हैं. पुणे में टैंकर माफियाओं की व्यवस्था को तोड़कर पुणेकरों के अधिकार का पानी उन तक पहुंचाने की भाजपा की योजना है.  
Powered By Sangraha 9.0