सत्ता पाने के लिए लाेग किसी भी हद तक जा सकते हैं: सीएम फडणवीस

27 Dec 2025 21:48:28
 
 

CM
 
ठाकरे भाइयाें के गठबंधन की चर्चाओं से जहां राज्य की राजनीति में माहाैल पहले से ही गर्म है, वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस गठबंधन की बहुत कड़े और आक्रामक शब्दाें में आलाेचना की है.ठाकरे भाइयाें पर निशाना साधते हुए उन्हाेंने आराेप लगाया कि उनकी माैजूदा राजनीति वाेटाें के लिए लाॅबिंग पर आधारित है.फडणवीस ने कहा कि कुछ खास तत्वाें का पक्ष बनाए रखने और वाेटाें की राजनीति काे साधने के लिए जाे काेशिशें की जा रही हैं, उससे संबंधित नेताओं की साेच, दिशा और चरित्र जनता के सामने साफ ताैर पर आ रहा है.देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना प्रमुख हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे का नाम लिया और उनके बेटे द्वारा लिए जा रहे फैसलाें पर गंभीर सवाल उठाए. छत्रपति संभाजीनगर में राशिद खान मामू के एडमिशन का जिक्र करते हुए फडणवीस ने आराेप लगाया कि यह फैसला सिर्फ वाेटाें के लिए लाॅबिंग करने के लिए किया गया था.
 
उन्हाेंने कहा कि इस तरह से पार्टी में लाेगाें काे शामिल करने का मतलब है विचारधारा काे छाेड़ना, और यह संबंधित लीडरशिप के वैचारिक पतन काे साफ ताैर पर दिखाता है.फडणवीस ने और भी गुस्से में कहा कि कुछ खास लाेगाें के जूते चाटना और उनसे वाेट लेना महाराष्ट्र के पाॅलिटिकल कल्चर के हिसाब से नहीं है. उन्हाेंने कहा कि लाेग सत्ता के लिए किसी भी हद तक जाने काे तैयार हैं. हालांकि, उन्हाेंने यह भी भराेसा जताया कि जनता ऐसी पाॅलिटिक्स काे बर्दाश्त नहीं करेगी. यह कहते हुए कि जाे नागरिक देश से प्यार करते हैं, देश के प्रति वफादार हैं और अपने विचाराें के प्रति ईमानदार हैं, वे सब कुछ करीब से देख रहे हैं, उन्हाेंने चेतावनी दी कि इस तरह की पाॅलिटिक्स की कीमत संबंधित लाेगाें काे चुकानी पड़ेगी.ठाकरे भाइयाें के गठबंधन की आलाेचना करते हुए, फडणवीस ने महायुति पर भी अपनी स्थिति साफ की.
Powered By Sangraha 9.0