कार्पल टनल सिंड्राेम’ यानी हाथाें का सुन्न पड़ना

27 Dec 2025 21:43:44
 

Health 
 
कार्पल टनल सिंड्राेम हाथ और कलाई में उत्पन्न हाेने वाला तड़पा देने वाला दर्द है. कार्पल टनल हड्डियाें और कलाई की अन्य काेशिकाओं द्वारा बनाई गई एक संकरी नली हाेती है. यह नली हमारी मीडियन नर्व की सुरक्षा करती है. मीडियन नर्व हमारे अंगूठे, मध्य और अनामिका अंगुलियाें से जुड़ी हाेती है. लेकिन कार्पल टनल में जब अन्य काेशिकाएं जैसे कि लिगामेंट्स और टेंडन सूजन या फूल जाते हैं ताे इस का प्रभाव मध्य काेशिकाओं पर पड़ता है. इस दबाव के कारण हाथ सुन्न महसूस हाेने लग सकता है. साधारणत कार्पल टनल सिंड्राेम ज्यादा गंभीर बीमारी नहीं है. इलाज के साथ, दर्द सामान्यत दूर चला जाएगा और आप काे लंबे समय तक हाथ या कलाई में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
 
कारण : एक ही हाथ से लगातार काम करने से कार्पल टनल सिंड्राेम की परेशानी हाे सकती है. यह सामान्यत: उन लाेगाें में अधिकतर पाया जाता है जिनके पेशे में कलाई माेड़ने के साथ पिंचिंग या ग्रीपींग करने की जरूरत हाेती है. मर्दाें की तुलना में औरताें काे तिगुना खतरा कार्पल टनल का बना रहता है. औरताें में यह गर्भावस्था के दाैरान, मेनाेपाेज और ओवरवेट के कारण अधिक हाेता है. इसमें वे लाेग भी शामिल हैं जाे कंप्यूटर पर कार्य करते हैं, कारपेंटर, ग्राॅसरी-चेकर, मजदूर, संगीतकार, मैकेनिक आदि. बागवानी, सुई द्वारा लंबे समय तक काम करना, जैसे टेलरिंग का काम करने वाले. गाेल्फ खेलना और नाव चलाने का शाैक रखनेवाले भी कार्पल टनल सिंड्राेम का शिकार हाे सकते हैं.कार्पल टनल सिंड्राेम अन्य चीजाें से भी संबंधितत हाेता है. यह कलाई पर चाेट लगने के कारण भी हाे सकता है फ्रै्नचर या कुछ बीमारियाें जैसे मधुमेह, आर्थराइटिस या थाइराइड के कारण भी यह हाे सकता है.
 
समाधान : डाॅ्नटर जांच के बाद बाताते हैं कि आपकाे अपने हार्थाें का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए. वे कुछ जांच भी कर सकते हैं- इस प्रक्रिया में सबसे पहले एनसीवी टेस्ट किया जाता है.इसे नर्व कंड्नशन बेलाेसिटी टेस्ट कहा जाता है. इसमें कुछ हल्की बिजली का तार लगाकर करंट दिया जाता है. इसमें हाथाें में हल्की झुनुनाहट जैसा महसूस हाेता है.
Powered By Sangraha 9.0