नामग्याल मठ, हिमाचल

27 Dec 2025 21:42:36
 
 

himachal 
नामग्याल मठ, हिमाचल के धर्मशाला में स्थित एक तिब्बती बाैद्ध मठ है, जिसे 14वें दलाई लामा के मठ के रूप में भी जाना जाता है, यहां विभिन्न बाैद्ध प्रथाओं जैसे कालचक्र, वज्रकिलया, गुह्यसमाज, यमतक और चक्रसंवर से जुड़े अनुष्ठान हाेते हैं. यहां बाैद्ध भिक्षु रहते हैं, जाे मठ की प्रथाओं और परंपराओं के लिए काम करते हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0