विमाननगर में लाइटस्टाइल बाय पीएनजी ज्वेलर्स का नया स्टोर लांच

27 Dec 2025 14:26:28
ngng 
विमाननगर, 26 दिसंबर (आ.प्र.)

हाउस ऑफ पीएनजी के समकालीन लाइफस्टाइल ब्रांड लाइटस्टाइल बाय पीएनजी ने पुणे के विमाननगर में अपने नए स्वतंत्र स्टोर का उद्घाटन किया है. पुणे के व्यस्त और तेजी से विकसित होते ‌‘आइडियल लैंडमार्क कॉम्प्लेक्स' क्षेत्र में स्थित यह स्टोर विशेष रूप से उन फैशनप्रेम ी ग्राहकों के लिए शुरू किया गया है, जो हल्के, स्टाइलिश और बोल्ड डिजाइन वाले आभूषण पसंद करते हैं. इस स्टोर का उद्घाटन प्रसिद्ध अभिनेत्री सई ताम्हणकर के हाथों कर-कमलों द्वारा किया गया. 600 वर्ग फुट में फैला विमाननगर का यह स्टोर पुणे में ‌‘लाइटस्टाइल' का चौथा और पूरे भारत में पांचवां स्टोर है. इस नए स्टोर के साथ पीएनजी ज्वेलर्स के विभिन्न फॉर्मेट वाले स्टोर्स की कुल संख्या अब 66 हो गई है. इस स्टोर में 14 कैरेट, 18 कैरेट और 22 कैरेट सोने के आभूषणों के साथ-साथ 18 कैरेट डायमंड ज्वेलरी का विस्तृत संग्रह उपलब्ध है. कंटेंपररी डिजाइन, किफायती कीमत और प्रीमियम रिटेल अनुभव पर ध्यान केंद्रित करते हुए, लाइटस्टाईल ब्रांड शहरी ग्राहकों के बीच अपनी विशिष्ट पहचान को और मजबूत कर रहा है. उद्घाटन के बाद अभिनेत्री सई ताम्हणकर ने कहा कि आज की महिलाओं का आत्मवेिशास, बहुमुखी व्यक्तित्व और सहजता से पहने जाने वाले स्टाइलिश गहने लाइटस्टाइल के डिजाइनों में खूबसूरती से झलकते हैं. ये आभूषण रोजमर्रा के उपयोग और आज की महिलाओं के आत्मवेिशास को बढ़ाने के लिए एकदम सही हैं. लाइटस्टाइल के हेड-मार्केटिंग, ई- कॉमर्स, सीआरएम और सीएसआर, हेमंत चव्हाण ने कहा, विमाननगर में युवा और शहरी ग्राहक बड़ी संख्या में हैं, जो हल्के गहनों की ओर अधिक आकर्षित हो रहे हैं. यह नया रिटेल टचपॉइंट हमें इन ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगा.  
 
मेकिंग चार्जेस पर 50% तक की छूट

ग्राहकों की बदलती पसंद को ध्यान में रखते हुए हल्के और फाइन ज्वेलरी में नवीनता लाना ही लाइटस्टाइल की अवधारणा है. इसके साथ ही यह पीएनजी ज्वेलर्स की वेिशसनीयता और कारीगरी को भी कायम रखेगा. सुलभ लग्जरी के सिद्धांत के प्रति ईमानदार रहते हुए, लाइटस्टाइल दैनिक उपयोग के लिए उपयुक्त और आधुनिक सौंदर्य शैली के गहने पेश कर रहा है. स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर, 4 जनवरी 2026 तक लाइटस्टाइल के सभी आभूषणों के मेकिंग चार्जेस पर ग्राहकों को 50% तक की छूट दी जाएगी. - डॉ. सौरभ गाडगिल, सीएमडी, पीएनजी ज्वेलस  
Powered By Sangraha 9.0