मानसी और गौरव परिणय बंधन में बंधे

27 Dec 2025 14:30:58

bdfbg
चि. सौ. कां. मानसी - चि. गौरव

सूस, 26 दिसंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


पुणे महानगरपालिका के सिटी इंजीनियर श्री प्रशांत वाघमारे और श्रीमती डॉ. प्रज्ञा के सुपुत्र चि. गौरव का शुभविवाह टाटा मोटर्स में कार्यरत वरिष्ठ अधिकारी प्रतिष्ठित श्री संजय बनसोडे व श्रीमती संगीता की सुपुत्री चि. सौ. कां. मानसी के साथ गुरुवार 25 दिसंबर की शाम को यहां पाषाण-सूस पर स्थित सन्नीज्‌‍ वर्ल्ड में आयोजित शानदार समारोह में धूमधाम से संपन्न हुआ. नवदंपति को शुभाशीर्वाद देने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार के अलावा अनेक नेतागण, विधायक, मंत्री मौजूद थे. इनके अलावा पुणे तथा पिंपरीचिंचव ड मनपा के कई वरिष्ठ वर्तमान व पूर्व प्रशासनिकअधिकारी उपस्थित थे. साथ ही दोनों शहरों के उद्योग, व्यापार, सामाजिक तथा रियल इस्टेट क्षेत्र के हजारों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.  
Powered By Sangraha 9.0