साल का अंतिम सप्ताह और नववर्ष 2026 कुंभ राशि वालाें के लिए नवाचार, नई साेच और सकारात्मक बदलाव का संकेत दे रहा है. बीते समय में अधूरे रहे कार्य अब गति पकड़ेंगे. यह समय अपने विचाराें काे क्रियान्वित करने, नए लक्ष्य तय करने और स्थिर प्रगति के लिए अनुशासन बनाए रखने का है. टीम वर्क और वरिष्ठाें के साथ तालमेल बनाए रखने से सफलता मिलने की संभावना है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में सफलता और संतुलन लेकर आएगी.
कैरियर/बिजनेस :कार्यक्षेत्र में नए अवसर सामने आएंगे. नाैकरीपेशा लाेगाें काे जिम्मेदारी और प्रशंसा मिल सकती है. वरिष्ठ अधिकारियाें का सहयाेग लाभकारी रहेगा. व्यापार में नवीन संपर्क और समझाैते फायदेमंद रहेंगे. तकनीकी, शिक्षा, मीडिया और ऑनलाइन व्यवसाय में लाभ के याेग हैं. निवेश और बड़े निर्णय साेच-समझकर करें.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में स्पष्टता और संवाद महत्वपूर्ण रहेगा. जीवनसाथी और परिवार के साथ समय बिताने से प्रेम और समझदारी बढ़ेगी. पुराने मतभेद समाप्त हाेंगे. मित्राें के साथ सहयाेग और सामंजस्य बना रहेगा. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और समझदारी आवश्यक है.
हेल्थ : मानसिक और शारीरिक ऊर्जा सामान्य रहेगी. ध्यान, याेग और संतुलित आहार से स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. मानसिक तनाव कम करने के लिए हल्की-फुल्की व्यायाम करें. थकान महसूस हाेने पर आराम आवश्यक है. यात्रा के दाैरान सतर्क रहें.
लकी डेट : 29, 30, 03
कलर : आसमानी, नीला, काला
लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
सावधानी : जल्दबाजी और अतिआत्मविश्वास से बचें.
उपाय : शनिवार काे हनुमान जी काे तेल अर्पित करें और ॐ हनुमते नमः मंत्र का जाप करें. जूते या काेई काला वस्त्र दान करे. भाग्य मजबूत हाेगा.