कर्क

28 Dec 2025 15:03:10
 

Horoscope 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन कर्क राशि वालाें के लिए भावनात्मक स्थिरता, आत्मचिंतन और पारिवारिक सुख का संकेत दे रहा है.बीते समय की चिंताएँ धीरे-धीरे समाप्त हाेंगी और मन में शांति का अनुभव हाेगा.यह समय पुराने अनुभवाें से सीख लेकर नए वर्ष के लिए मजबूत मानसिक आधार बनाने का है. धैर्य और संयम आपके लिए सबसे बड़ा बल सिद्ध हाेंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी. नाैकरीपेशा लाेगाें काे धीरे-धीरे प्रगति के संकेत मिलेंगे. वरिष्ठ अधिकारियाें का मार्गदर्शन लाभकारी रहेगा.कार्याें में देरी संभव है, लेकिन परिणाम अंततः आपके पक्ष में रहेंगे. व्यापार में साझेदारी या पारिवारिक सहयाेग से लाभ हाेगा. भूमि, भवन, दूध या घरेलू वस्तुओं से जुड़े व्यापार में अच्छा लाभ मिल सकता है. जाेखिम भरे निर्णय फिलहाल टालना बेहतर रहेगा.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. माता-पिता और वरिष्ठाें का आशीर्वाद मिलेगा. दांपत्य जीवन में भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा. पुराने मनमुटाव समाप्त हाे सकते हैं. प्रेम संबंधाें में विश्वास और अपनापन बढ़ेगा.
 
 हेल्थ : मानसिक तनाव और नींद की कमी स्वास्थ्य काे प्रभावित कर सकती है.नियमित याेग, ध्यान और पर्याप्त विश्राम आवश्यक रहेगा. जल का सेवन बढ़ाएँ.
 
 लकी डेट : 28, 31, 01
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. मानसिक तनाव से बचें.
 
 उपाय : साेमवार काे भगवान शिव काे दूध व जल अर्पित करें और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. इससे मानसिक शांति और पारिवारिक सुख में वृद्धि हाेगी.
Powered By Sangraha 9.0