मकर

28 Dec 2025 14:57:50
 

Horoscope 
 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 मकर राशि वालाें के लिए स्थिरता, सफलता और नए अवसराें का संकेत दे रहा है. बीते समय की मेहनत अब फल देने लगेगी. यह समय धैर्य, अनुशासन और याेजना के साथ कार्य करने का है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में आर्थिक सुरक्षा और व्यक्तिगत संतुलन लेकर आएगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत सराही जाएगी. नाैकरीपेशा लाेगाें काे नई जिम्मेदारियाँ या पदाेन्नति का अवसर मिलेगा. वरिष्ठ अधिकारियाें का सहयाेग लाभकारी रहेगा. व्यापारियाें के लिए आर्थिक लाभ और नए संपर्क के याेग बन रहे हैं. विशेष रूप से वित्त, निर्माण, प्रशासन और सरकारी क्षेत्र से जुड़े कार्याें में सफलता मिलेगी. निवेश साेच-समझकर करें.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सहयाेग और शांति बनी रहेगी. जीवनसाथी और मित्राें के साथ समय बिताने से संबंध मधुर हाेंगे. प्रेम संबंधाें में समझदारी आवश्यक है. अविवाहित जातकाें के लिए रिश्ता या विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. संतान से जुड़े मामलाें में संयम और धैर्य जरूरी है.
 
 हेल्थ : शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा. हल्की- फुल्की एक्सरसाइज, याेग और संतुलित आहार लाभकारी रहेगा. जाेड़ाें और कंधाें की देखभाल करें.नींद और खानपान में नियमितता बनाए रखें. पुराने राेगाें में सुधार देखने काे मिलेगा.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : अत्यधिक काम और जल्दबाजी से बचें. अत्यधिक कार्यभार से बचें वरना सेहत प्रभावित हाे सकती है.
 
 उपाय : शनिवार काे शनिदेव काे तेल और काला तिल अर्पित करें और ॐ शनये नमः मंत्र का जाप करें. इससे नाैकरी और व्यवसाय में सफलता बढ़ेगी.
Powered By Sangraha 9.0