सीडब्लूपीआरएस द्वारा छात्रों हेतु जलसंरक्षण जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

28 Dec 2025 14:25:16
 
nbdgNg
 
खडकवासला, 27 दिसंबर (आ.प्र.)

खडकवासला स्थित केंद्रीय जल और ऊर्जा संसाधन केंद्र (सीडब्लूपीआरएस) ने हाल ही में खडकवासला में मनपा प्राइमरी स्कूल नंबर 1 और 2 के छात्रों के लिए जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. केंद्र के वैज्ञानिकों ने छात्रों को पानी के महत्व, इसके जिरमेदार इस्तेमाल और जल संरक्षण की जशरत के बारे में मार्गदर्शन किया. खडकवासला बांध पर पानी के फिजिकल और केमिकल पैरामीटर पर एक डेमोंस्ट्रेशन भी किया गया. छात्रों को पानी की बेसिक क्वालिटी पैरामीटर जैसे एसिडिटी, एल्कलिनिटी और टर्बिडिटी के बारे में बताया गया, और उन्हें दूषित पानी पीने के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया. इस कार्यक्रम में मनपा के प्राइमरी स्कूलों के लगभग 80 छात्रों और पांच शिक्षकों के साथ-साथ सीडब्लूपीआरएस के छह सदस्यों ने भाग लिया. यह पहल सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिससे युवा छात्रों को जल संरक्षण का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया.  
 
Powered By Sangraha 9.0