मिथुन

28 Dec 2025 15:04:20
 
 
Horoscope
 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन मिथुन राशि वालाें के लिए नई साेच, नए संपर्क और नए अवसराें का संकेत दे रहा है. बीते समय की उलझनाें से निकलकर अब आप स्पष्ट दिशा की ओर बढ़ेंगे. यह समय आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने और अपने काैशल काे निखारने का है. नए वर्ष की शुरुआत आपके जीवन में गति और सकारात्मक परिवर्तन लेकर आएगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में बातचीत, मीटिंग, इंटरव्यू और यात्राओं का याेग बन रहा है. आपकी वाणी और बुद्धिमत्ता आपकाे सफलता दिलाएगी. नाैकरीपेशा लाेगाें काे नई जिम्मेदारियाँ या पद परिवर्तन का अवसर मिल सकता है. व्यापार में नए संपर्क और समझाैते लाभकारी रहेंगे. मीडिया, शिक्षा, लेखन, मार्केटिंग और ऑनलाइन कार्याें से जुड़े लाेगाें के लिए समय विशेष अनुकूल है.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में संवाद की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी. जीवनसाथी या प्रेम संबंधाें में चल रही गलतफहमियाँ दूर हाे सकती हैं. परिवार के साथ समय बिताने से भावनात्मक संतुलन बना रहेगा. नए रिश्ताें में आकर्षण रहेगा, लेकिन स्थिरता के लिए धैर्य जरूरी है.
 
 हेल्थ : मानसिक व्यस्तता और तनाव के कारण थकान महसूस हाे सकती है. नींद पूरी लें, माेबाइल और स्क्रीन टाइम कम करें. प्राणायाम और ध्यान लाभकारी रहेंगे.
 
 लकी डेट : 29, 30, 03
 
 कलर : आसमानी, नीला, काला
 
 लकी दिन : शनिवार, शुक्रवार, बुधवार
 
 सावधानी : वाणी में कटुता और जल्दबाजी से बचें. किसी महत्वपूर्ण निर्णय काे स्थगित करना बेहतर रहेगा.
 
 उपाय : बुधवार काे भगवान गणेश काे दूर्वा अर्पित करें और ॐ गणेशाय नमः मंत्र का जाप करें. इससे नाैकरी और व्यापार में लाभ मिलेगा.
Powered By Sangraha 9.0