सिंह

28 Dec 2025 15:02:15
 

Horoscope 
साल का अंतिम सप्ताह और नूतन वर्ष 2026 का आगमन सिंह राशि वालाें के लिए आत्मविश्वास, सम्मान और उपलब्धियाें का संकेत दे रहा है. बीते समय में किए गए प्रयास अब सामने आने लगेंगे. यह समय नेतृत्व क्षमता काे निखारने और नए लक्ष्याें की स्पष्ट रूपरेखा बनाने का है. सकारात्मक साेच और धैर्य से आप नए वर्ष की शानदार शुरुआत कर सकते हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता की सराहना हाेगी. पदाेन्नति, प्रशंसा या नई जिम्मेदारी मिलने के याेग बन रहे हैं. नाैकरीपेशा लाेगाें काे वरिष्ठाें का सहयाेग मिलेगा. व्यवसाय में विस्तार की याेजनाएँ सफल हाे सकती हैं, विशेषकर सरकारी, प्रशासनिक, शिक्षा या प्रबंधन से जुड़े कार्याें में. हालांकि, अहंकार या जल्दबाजी से बचें और टीम के साथ तालमेल बनाए रखें.
 
 रिलेशनशिप : पारिवारिक जीवन में सुख और सम्मान बना रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर हाेंगे, लेकिन अपनी बात थाेपने से बचें. प्रेम संबंधाें में आकर्षण और विश्वास बढ़ेगा. मित्राें और परिजनाें का सहयाेग मनाेबल बढ़ाएगा.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य से अच्छा रहेगा, लेकिन अत्यधिक कार्यभार के कारण थकान या सिरदर्द हाे सकता है. नियमित दिनचर्या, हल्का व्यायाम और पर्याप्त नींद आवश्यक है.
 
 लकी डेट : 28, 31, 01
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : अहंकार, क्राेध और अतिआत्मविश्वास से बचें.
 
 उपाय : रविवार काे सूर्य काे जल अर्पित करें और ॐ घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करें.
Powered By Sangraha 9.0